एनके भटेले,भिंड। मध्यप्रदेश के भिंड जिले में 40 साल पुराने जमीनी विवाद के चलते बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या कर दी गई. गोली बुजुर्ग के बायीं आंख की भौंह में लगी, जो सिर को फाड़ते हुए निकल गई. जबकि पत्थरबाजी में एक युवक बिमलेश यादव घायल है. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए. बताया जा रहा है कि रिश्ते के नाती ने बुजुर्ग रामलक्षिन को गोली मार दी. घटना सुरपुरा थाना क्षेत्र के आकौन गांव की है.

सेक्स रैकेट का भंडाफोड़: गेस्ट हाउस में चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा, एक युवती और 3 युवक गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार अटेर इलाके के सुरपुरा थाना अंतर्गत आने वाले आकौन गांव में रहने वाले एक ही परिवार के लक्ष्मण यादव और मायाराम यादव के बीच ढाई बीघा जमीन के बटवारे को लेकर विवाद चला रहा था. जिसके तहत मामला न्यायालय में विचाराधीन था. लेकिन बीती देर शाम रामलक्षिन यादव का बेटा दिनेश अटेर न्यायालय से लौट रहो थो. दोनों में इसी बात को लेकर विवाद हो गया. विवाद में दोनों ओर से पहले गाली गलौज फिर पत्थरबाजी शुरू हो गई. मामला इतने पर ही शांत नहीं हुआ. मायाराम यादव और उनका बेटा दिलीप यादव अपनी बंदूक उठा ले आए और फायरिंग शुरू कर दी.

कलेक्टोरेट में अधिकारी का पोल खोल: ट्रांसफर के लिए मंत्रियों को देने पड़ते हैं 2 लाख रुपए, बीजेपी जिलाध्यक्ष और पशु चिकित्सा विभाग प्रभारी उपसंचालक में हुई बहस

ताबड़तोड़ हुई फायरिंग में एक गोली रामलक्षिन यादव के सिर में जा लगी. जिससे मौके पर ही रामलक्षिन यादव ढेर हो गया. घटना के बाद आरोपी पिता पुत्र मायाराम यादव और दिलीप यादव मौके से फरार हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची सुरपुरा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया. मायाराम और दिलीप यादव पर हत्या का मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है. इस घटना में सबसे बड़ी बात है कि मृतक रामलक्षिन यादव को मारने वाले उन्हीं के परिवार की रिश्ते में नाती-पोते हैं.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus