कुमार इंदर, जबलपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मध्य प्रदेश के शहडोल दौरे पर है। इसी बीच पीएम मोदी भारतीय वायुसेना के विमान से जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट पहुंचे। यहां केन्द्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल, और प्रभारी मंत्री गोपाल भार्गव ने उनका स्वागत किया। जिसके बाद पीएम मोदी हेलीकॉप्टर से शहडोल पहुंच गए है। पीएम मोदी को देख लोगो मे भारी उत्साह नजर आया यहां सभा स्थल पर सीएम शिवराज ने पीएम मोदी का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया

प्रधानमंत्री का हृदय से स्वागत है: मोदी के शहडोल दौरे पर CM शिवराज बोले- MP के साथ देश के लिए भी आज दिन बहुत महत्वूर्ण

पीएम मोदी लालपुर में राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन, पीवीसी आयुष्मान कार्ड वितरण अभियान का शुभारंभ और सिकल सेल जेनेटिक स्टेट्स कार्ड का वितरित भी करेंगे। इसके बाद वे शहडोल जिले के पकरिया गांव में स्वयं सहायता समूहों के अग्रणी व्यक्तियों, जनजातीय समुदाय, पेसा कानून समितियों और गांव फुटबाल क्लब के कप्तानों से भी बात करेंगे।

पीएम मोदी का मिनट टू मिनट कार्यक्रम

  • राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन 2047 की लॉन्चिंग करेंगे।
  • एक करोड़ आयुष्मान कार्ड का वितरण करेंगे।
  • लालपुर ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करेंगे।
  • पीएम मोदी शाम 5.15 बजे पकरिया गांव पहुंचेंगे।
  • जनजातीय समाज के मुखिया और वरिष्ठ जनों से संवाद।
  • स्व सहायता समूह की लखपति बहनों से संवाद/आजीविका मिशन के सदस्यों से चर्चा।
  • पेसा समिति के प्रतिनिधियों से संवाद।
  • जनजातीय क्षेत्र के ग्रामीण फुटबॉल खिलाड़ियों से संवाद।
  • पकरिया में जनजातीय समाज के साथ रात्रि भोज करेंगे।
  • पीएम मोदी रात 7:10 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus