हकीमुद्दीन नासिर, महासमुंद. बागबाहरा थानाक्षेत्र में 18 जून को कैथलिक चर्च मे दिन दहाड़े फादर को बंधक बनाकर बन्दूक की नोक पर 1.25 लाख रुपये की लूट की घटना हुई थी. जिसका पुलिस ने खुलासा करते हुए तीन आरोपियों में से दो आरोपी को गिरफ्तार कर लाई. वहीं एक आरोपी अभी भी फरार है.
पुलिस ने आरोपियो से 50 हजार नगद, एक देसी कट्टा, एक मोबाइल, एक स्कूटी जब्त किया है. पुलिस अधीक्षक ने प्रेसवार्ता में बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरु की गई तो पता चला कि ये लोग खरियार रोड ओडिशा के हैं. उसके बाद पुलिस खरियार रोड गई तो पता चला कि ये तीनों बागपत और मेरठ यूपी के रहने वाले हैं.
पुलिस की एक टीम बागपत गई और दो आरोपी वकील अहमद, मोहम्मद आबिद को गिरफ्तार कर ले आई. पुलिस के पूछताछ में आरोपियो ने बताया कि वह लूट के बाद खरियार रोड गए और लूट की रकम को 40 हजार , 40 हजार और 45 हजार रुपये तीनों ने आपस में बांटकर अपने अपने घर चले गये. पकड़े गये आरोपी आदतन अपराधी हैं और यूपी मे इनके खिलाफ चोरी समेत आर्म्स एक्ट के तहत मामले दर्ज है. पुलिस इनसे और पूछताछ कर रही है. इन आरोपियो पर पुलिस धारा 342, 397, 450 भादवि और 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई कर रही है.