कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में आज आम आदमी पार्टी ने चुनावी शंखनाद कर दिया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान मेला ग्राउंड पर आयोजित जनसभा को संबोधित करने पहुंचे, जहां हजारों की भीड़ मौजूद है। सभा को सम्बोधित करते हुए सीएम केजरीवाल ने कहा कि ग्वालियर चंबल संभाग का मध्य प्रदेश के सभी माता बहनों को मेरा नमस्कार प्रणाम। आज जब मैं यहां आ रहा था किसी ने मुझसे पूछा कि कहां जा रहे हो, मैंने कहा कि मध्य प्रदेश जा रहा हूं। वो बोले वहीं जा रहे हो जहां व्यापम घोटाला हुआ था, सोचो इन नेताओं ने इन पार्टियों ने मध्य प्रदेश का नाम कितना बदनाम कर दिया।केजरीवाल ने कहा मध्य प्रदेश की जनता सुन लो वक्त बहुत बड़ा बलवान होता है, वक्त से लड़ना चाहिए, जैसे दिल्ली और पंजाब के लोगों ने बीजेपी और कांग्रेस को उखाड़ कर फेंक दिया है एक मौका मध्यप्रदेश के लोग भी आम आदमी पार्टी को एक मौका देकर देखो आप सभी मामा को भूल जाओगे और उनके चेलों को भी।
केजरीवाल ने कहा एक समय दिल्ली का भी यही हाल था, यहां कांग्रेस की सरकार थी पूरे देश में दिल्ली की चर्चा होती थी कहते थे कि वह कॉमनवेल्थ गेम घोटाले वाला दिल्ली कहा जाता था। आज दिल्ली बदल गई है, आज 24 घंटे बिजली है पानी है कहां तक आई है आज दिल्ली शिक्षा स्वास्थ्य के लिए पूरे देश में जाना जाता है। मेरे पास मध्य प्रदेश के कुछ लोग आए मुझसे बोले कि हमारे यहां बिजली बहुत महंगी है, सब लोग सुन लो दिल्ली में बिजली फ्री है। 1 साल की हमारी पंजाब सरकार ने भी बिजली का बिल जीरो कर दिया है। दिल्ली और पंजाब में 24 घंटे बिजली आती है। मध्यप्रदेश में 200 यूनिट का बिल ₹2000 आता है एक आम आदमी बिजली का बिल भरेगा या खाना खाएगा।
केजरीवाल बोले मोदी जी मुझसे नाराज हो गए हैं, बोल रहे हैं कि केजरीवाल फ्री की रेवड़ी बांट रहा है। मैं हाथ जोड़कर बोलता हूं मैं बहुत छोटा हूं मैं फ्री की रेवड़ी बांट रहा हूं आपको क्या तकलीफ है। जब मैं फ्री की रेवड़ी बांट रहा हूं, मैंने सात फ्री की रेवड़ी दिल्ली वाले के हाथ में दे दी हैं। 24 घंटे बिजली फ्री कर दी है। पूरे दिल्ली में शानदार स्कूल बना दिए हैं, शिक्षा मुफ्त कर दी है आज जज, रिक्शावाला और आईएस के बच्चे एक साथ बैठकर पढ़ते हैं। सभी का इलाज मुक्त कर दिया है, अमीर गरीब सभी जाति धर्म सभी के लिए अच्छे मोहल्ला क्लीनिक बनाकर सबका इलाज फ्री कर दिया है। सब का पानी का बिल फ्री कर दिया है,सरकारी हो या प्राइवेट बसो सभी में महिलाओं को फ्री कर दिया है कोई टिकट नहीं लिया जाता है। हर एक घर के बुजुर्गों को फ्री में तीर्थ यात्रा कराई जाती है। अपने युवाओं के रोजगार के लिए व्यवस्था की है 1200000 युवाओं के लिए रोजगार व्यवस्था की है। पंजाब में 30,000 सरकारी नौकरी दे दी है और तीन लाख का और इंतजार कर रहे हैं।
केजरीवाल ने कहा कि मध्य प्रदेश की जनता बताएं क्या आपको भी यह सात रेवड़ी चाहिए या नहीं चाहिए। मैं मोदी जी से कहना चाहता हूं इतनी महंगाई तो आपने चारों तरफ कर रखी है। मैंने हर इंसान की चेहरे पर मुस्कान ला दी है, तो मैंने कौन सा पाप कर दिया है। मोदी जी अपने दोस्तों को खुले में रुपए बांट रहे हैं। मोदी जी ने 34000 करोड़ का लोन दे दिया और मोदी जी ने उसका सारा लोन माफ कर दिया। एक आदमी और गुजरात का जिसने बैंक से ₹22000 का लोन लिया मोदी जी ने उसका भी सारा लोन माफ कर दिया, यह खजाना लुटा दिए।
बेईमानी कर आए मोदी जी और जेल में भेजे जाते हैं मनीष सिसोदिया जैसे लोग
केजरीवाल ने कहा कि एक गरीब परिवार का बेटा गरीब बच्चों को पढ़ाने के लिए निकला हुआ था उन्होंने पूरी दिल्ली में जगह-जगह स्कूल बनवाए। सुबह 6:00 बजे उठकर स्कूल चले जाते थे और आज मनीष सिसोदिया जी जेल में है और बेईमानी करने वाले खुलेआम घूम रहे हैं. 10 सालों में उन्होंने पूरे देश को बर्बाद कर दिया। उन्होंने नोटबंदी कर कहा कि आतंकवाद खत्म हो जाएगा भ्रष्टाचार खत्म हो जाएगा लेकिन आज कोई फायदा नहीं हुआ है। पीएम मोदी जी का इंटरव्यू सुना था उसमें उन्होंने बताया कि वह गांव के स्कूल में पढ़े थे, वह तो वहां के स्कूल में [पढ़े हुए हैं, मैं आज मध्य प्रदेश की जनता से पूछता हूं कि आज 21वीं सदी में पढ़ा लिखा प्रधानमंत्री होना चाहिए या नहीं। केजरीवाल ने कहा कि आज कहानी सुनाने आया हूं, कहानी का नाम है चौथी पास राजा। यदि किसी देश का राजा अनपढ़ अहंकारी हो तो किसी महान देश का क्या होगा। कहानी के जरिए अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी की शिक्षा उनकी डिग्री पर गंभीर सवाल खड़े किये है।
एमपी में सरकार को बेचने खरीदने के खेल में जनता के विश्वास को तोड़ा गया- मान
वहीं सीएम भगवंत मान ने कहा कि रामलीला मैदान से शुरू हुआ छोटा सा काफिला आज लोगो को जोड़ते हुए यहां तक पहुंच गया है। दिल्ली में सरकार बनी लोगों का प्यार मिला, सरकार ने काम करके दिखाया, उसकी गूंज पंजाब तक पहुंची और पंजाब में भी सरकार बनी। मान ने कहा कि अब मध्यप्रदेश वाले हमें बुला रहे हैं दिल्ली, पंजाब की तरह मध्य प्रदेश को भी सच्चे विकास की तरफ आगे बढ़ा दीजिए।
सीएम मान ने कहा कि एमपी में सरकार को बेचने खरीदने के खेल में जनता के विश्वास को तोड़ा गया है। ये सब मिले हुए है, जनता के साथ धोखा कर रहे है, हमारी पार्टी के अच्छे नेताओ ने काम किया तो ,सिसोदिया जैसे ईमानदारों ,जैन जैसे ईमानदारों को जेल में डाल दिया गया। ये आम आदमी पार्टी है, ये डरने वाली नही है। जेल में डालो या हमें बदनाम करो,हम अब तैयार है। आम आदमी पार्टी राजनीति करने नही सिखाने आई है। 140 करोड़ जनता भगवान का रूप है, ये अब फैसला करने निकल चुके है। अब आम आदमी की झाड़ू हिंदुस्तान को साफ करने निकल गयी है।
बीजेपी और कांग्रेस का विकल्प AAP- केजरीवाल
ग्वालियर में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा है कि मध्यप्रदेश में पिछले दो दशकों से कांग्रेस एवं भाजपा की मिली जुली सरकार चल रही है। इस कारण जनता को समझ नहीं आ रहा है कि वह किसका चुनाव करें, यदि वह कांग्रेस को वोट करती है तो उसके विधायक बिक जाते हैं और फिर से बीजेपी की सरकार बन जाती है । इसी तरह बीजेपी को वोट देंगे तो भगवान जाने क्या होगा। इसलिए महंगाई भ्रष्टाचार और बुनियादी समस्याओं से जूझ रहे मध्यप्रदेश में अब आम आदमी पार्टी अपनी सरकार बनाने जा रही है।
दिल्ली और पंजाब में जनता से किए हुए वायदों को पूरा किया : भगवंत मान
पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा कि मध्यप्रदेश में जिस तरह से मालवा है उसी तरह से पंजाब में भी मालवा है वह भी मालवा से आते हैं। जब मध्य प्रदेश सरकार ने किसानों पर गोलियां चलवाई थीं, तब भी वे मध्यप्रदेश के मालवा आए थे। मालवा से उन्हें बेहद उम्मीद है उन्होंने कहा कि हमने दिल्ली और पंजाब में जनता से किए हुए वायदों को पूरा किया है। कांग्रेस और बीजेपी से परेशान लोगों के लिए आम आदमी पार्टी एक बेहतर विकल्प है। आम आदमी पार्टी लोगों की बुनियादी समस्याएं बिजली पानी स्वास्थ्य और शिक्षा पर अपना ध्यान फोकस करती है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक