Rajasthan News: जोधपुर को लंबे इंतजार के बाद आखिरकार वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिलने वाली है।7 जुलाई से राजस्थान को वंदे भारत एक्सप्रेस की दूसरी सौगात मिलने जा रही है। यह ट्रेम जोधपुर से साबरमती के बीच चलेगी।
4 जुलाई को इसका ट्रायल रन किया जाना प्रस्तावित हुआ है। 7 जुलाई को जोधपुर के भगत की कोठी रेलवे स्टेशन से PM नरेंद्र मोदी वर्चुअली ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे।
बता दें कि रेलवे ने जोधपुर से अहमदाबाद रूट पर चलने वाली लगभग 11 ट्रेनों के समय में भी बदलाव किया है। जोधपुर के भगत की कोठी से साबरमती (अहमदाबाद) के बीच वंदे भारत ट्रेन चलने से जोधपुर से साबरमती के बीच की दूरी लगभग 2 घंटे कम हो जाएगी।
रेलवे द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार वंदे भारत ट्रेन जोधपुर के भगत की कोठी रेलवे स्टेशन से सुबह 6 बजे रवाना होकर दोपहर करीब 12 बजकर 5 मिनट पर साबरमती स्टेशन पर पहुंचेगी। यह ट्रेन भगत की कोठी, पाली, फालना, सिरोही के आबूरोड, गुजरात के पालनपुर, मेहसाणा स्टेशन पर स्टॉपेज से होते हुए साबरमती के अंतिम स्टेशन पहुंचेगी। साथ ही वापसी में ट्रेन साबरमती से शाम 4 बजकर 45 मिनट पर रवाना होगी और रात में 10 बजकर 45 मिनट पर भगत की कोठी रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी।
दूसरी वन्दे भारत ट्रेन सप्ताह में 6 दिन सोमवार से शनिवार तक चलेगी। इसका किराया 800 से 1500 रुपये के बीच तय हो सकता है। इसमें एग्जीक्यूटिव क्लास, रिजर्वेशन, सुपरफास्ट चार्ज, जीएसटी टैक्स और कैटरिंग के चार्ज शामिल रहेंगे।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- भगवान बिरसा मुंडा के परपोते का हार्ट अटैक से निधन, MP के मंत्री ने जताया शोक
- विदेशी पर्यटक पहुंचे जीपीएम, प्राकृतिक सौंदर्य और पारंपरिक संस्कृति का लिया आनंद, कलेक्टर ने की मेहमाननवाजी
- सतना में स्टंटबाजी पर कार्रवाई: पुलिस ने लगाया 3800 रुपए का जुर्माना, बाइक जब्त
- पर्यटन स्थलों के विकास के लिए केंद्र की पहल : 40 प्रमुख पर्यटन स्थलों की सूची में शामिल हुआ ऋषिकेश, CM धामी ने PM मोदी का जताया आभार
- दिनदहाड़े क्लीनिक में घुसकर गुंडागर्दी: चाकू अड़ाकर मांगा टेरर टैक्स, दहशत में डॉक्टर