शब्बीर अहमद, भोपाल। भोपाल में एक महिला कांस्टेबल की बहादुरी की वजह से एक महिला यात्री की जान बच गई। हुआ यूं कि एक महिला चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान नीचे गिर गई, इस बीच वह ट्रेन की पटरी और गाड़ी के बीच आने ही वाली थी, तभी वहां देवदूत बनकर एक महिला कांस्टेबल आ पहुंची। उसने अपनी सूझबूझ और समझदारी दिखाते हुए तुरंत उस महिला को बाहर की ओर खींचा और उसकी जान बचा ली। इसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।
घटना भोपाल रेलवे स्टेशन की है। जहां डॉ.अंबेडकर नगर एक्सप्रेस चलती ट्रेन पर चढ़ने के दौरान महिला का पैर फिसला और सीधे नीचे आ गिरी। इस दौरान वहां ड्यूटी पर मौजूद कांस्टेबल उमा पटेल ने बिना देर किए महिला की जान बचा ली, हालांकि इस घटना में महिला को मामूली चोटे आई है, लेकिन उसकी जान बच गई। वहीं अब इस महिला कांस्टेबल उमा पटेल की बहादुरी की सभी तारीफ कर रहे है।
मामला 30 जून का है, जब ड्यूटी पर तैनात महिला आऱक्षक उमा पटेल प्लेटफार्म 4 के बीना छोर पर थी। इस दौरान एक महिला यात्री चलती गाड़ी में पीछे वाले जनरल कोच में चढ़ने के दौरान गेट से लटककर गाडी एवं प्लेटफार्म के बीच फंसते हुऐ दिखाई दी। महिला आरक्षक उमा पटेल ने अपनी सूझबूझ और समझदारी का परिचय देते हुए तुरंत महिला यात्री को गाड़ी एवं प्लेटफार्म के बीच से तेजी से खींच कर सुरक्षित बाहर निकाला।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक