अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे। वे सुबह 11 बजे बुरहानपुर में केले की फसलों के हुए नुकसान की राहत राशि का वितरण करेंगे। सीएम हाउस से सिंगल क्लिक से राशि जारी करेंगे। 11:35 बजे स्मार्ट सिटी पार्क में पौधारोपण, 12 बजे कुशाभाऊ ठाकरे हॉल में जी20 के समापन कार्यक्रम, दोपहर 2:00 बजे सीएम हाउस में आयोजित अखिल भारतीय पाल समाज के कार्यक्रम में शामिल होंगे। 5:30 बजे सीखो कमाओ योजना के शुभारंभ की तैयारियों की बैठक करेंगे। इस बैठक में उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा के अपर मुख्य सचिव, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के प्रमुख सचिव और जनसंपर्क आयुक्त मौजूद रहेंगे।
सी-20 समिट का समापन
राजधानी भोपाल में आज दो दिवसीय C-20 समिट का समापन होगा। सी-20 सेवा सम्मेलन में “सेवा ही सर्वोच्च धर्म है” विषय पर मंथन हो रहा हैं। समापन सत्र में सीएम शिवराज सिंह सुबह 11:45 बजे शामिल होंगे। वे जी20 के सेवा सम्मेलन सी20 में सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सेवा योगियों का सम्मान करेंगे। भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद के अध्यक्ष डॉ विनय सहस्त्रबुद्धे और सी 20 शेरपा विजय के नांबियार सेवा योगियों को सम्मानित करेंगे। इसके साथ ही मुख्यमंत्री सेवा के क्षेत्र में प्रदेश की उपलब्धियों और आगामी रणनीति पर अपने विचार रखेंगे।
बाबा महाकाल की भस्म आरती: आज ड्राई फूड, भांग व चंदन से किया श्रृंगार
लर्न एंड अर्न
आज से मुख्यमंत्री यूथ इंटर्नशिप फॉर प्रोफेशनल डेवलपमेंट प्रोग्राम बैच 2 के लिए आवेदन शुरू होगा। प्रत्येक विकासखण्ड में 15 इंटर्न्स का चयन किया जाएगा। जिसमें प्रतिमाह 8 हजार रूपए का स्टाइपेंड प्रदान किया जाएगा। इसके बाद जिलों में मुख्यमंत्री जनसेवा मित्र तैनात होंगे। जनसेवा मित्र सरकार को योजनाओं और जमीनी हकीकत से रूबरू कराएंगे। एक एक ज़िले में योजनाओं का प्रचार किया जाएगा। चुनाव के मद्देनज़र जनता और युवाओं को साधने की मेगा प्लानिंग की जाएगी।
डिप्टी सीएम सिंहदेव का एमपी दौरा
छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री बनने के बाद टीएस सिंह देव का पहला एमपी दौरा है। शनिवार की रात एयरपोर्ट पर सिंहदेव का जोरदार स्वागत हुआ। डिप्टी सीएम आज पीसी और मीडिया से चर्चा करते हुए नजर आएंगे। विधानसभा चुनाव की मद्देनजर एमपी कांग्रेस की नीतियां गिनाते हुए भी नजर आएंगे।
चुनावी साल में सौगातों की बरसात
एमपी सरकार 35 हजार आवासहीनों को पट्टे देगी। सीएम शिवराज 10 जुलाई को पट्टे वितरित करेंगे। प्रधानमंत्री आवास बनाने 500 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। मुख्यमंत्री शहरी भू- अधिकार योजना के अंतर्गत ये पट्टे दिए जाएंगे। हितग्राही को बैंक से ऋण मिल सकेगा, जिससे आवास निर्माण कर सकेंगे। शहर के चयनित हितग्राहियों के बैंक खाते में सिंगल क्लिक के माध्यम से 500 करोड़ रुपये भी अंतरित किए जाएंगे। विभागीय अधिकारियों को समय सीमा में तैयारी पूरी करने के निर्देश दिए गये है। योजना के माध्यम से पात्र व्यक्तियों को 60 वर्गमीटर के भूखंड देने का निर्णय लिया गया है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक