गुरुग्राम. मिलेनियम सिटी में 45 और सोसाइटियों का ऑडिट होगा. ऑडिट के जरिये सोसाइटियों की इमारतों की मजबूती परखी जाएगी. इसके लिए चार जुलाई को बैठक बुलाई गई है. इसमें सोसाइटियों में रहने वाले लोग, आरडब्ल्यूए प्रतिनिधि, बिल्डर प्रबंधन शामिल होंगे. (यहां जरूर Click करें)

डीटीपी प्रवर्तन की चार टीमों के सर्वे के बाद सोसाइटियों का चयन किया गया है. बैठक में ऑडिट खर्च पर फैसला लिया जाएगा. इसके बाद एजेंसियों को जिम्मेदारी सौंपी जाएगी. डीटीपी प्रवर्तन विभाग के अनुसार संरचनात्मक ऑडिट के लिए सर्वे का काम पूरा हो चुका है. इसके लिए गठित चार कमेटियों की ओर से रिपोर्ट तैयार कर इसे जिला प्रशासन को भेज दिया है. वहां से खस्ताहाल सोसाइटियों की सूची तैयार की गई.

इनमें डीएलएफ पार्क प्लेस, डीएलएफ फेज-5, ग्लोबल सोलेरा, मैप्सको कासाबेला, ट्यूलिप आइवरी, गोदरेज समिट, बीपीटीपी, पारस आइरीन, स्पेज प्रिवी, पीसफुल होम्स, मैप्सको रॉयल, मैप्सको पैराडाइज, वेदांता समेत अन्य सोसाइटियां शामिल हैं.