रामपुर यूपी के रामपुर जिले में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. ज्वालानगर में 12 साल के बच्चे ने अपने से आधी उम्र यानी छह साल के बच्चे की जान ले ली. यहां खेल-खेल में हुई कहासुनी के दौरान आपा खोए 12 साल के बालक ने छह वर्षीय युग की ईंट से सिर कुचलकर जान ले ली.

वारदात के बाद घर की ओर भागते समय महिला कांस्टेबल नजर आई तो खुद युग के खून से लथपथ पड़े होने की जानकारी दी. शक के आधार पर पुलिस ने 12 वर्षीय बालक से पूछताछ की तो कुछ देर इधर-उधर की बात करने के बाद उसने जुर्म स्वीकार कर लिया.

इसे भी पढ़ें – UP में 69 माफियाओं के खिलाफ हुई कार्रवाई, पांच हजार करोड़ की पाॅपर्टी कुर्क, सरकारी खजाने में जाएगी संपत्ति

मूल रूप से मुरादाबाद के गांव सिरसवां हरचंद के रहने वाले योगेंद्र यादव रामपुर में मोबाइल टावर पर टेक्नीशियन का काम करते हैं. वह रामपुर ज्वालानगर में प्रेम पटवारी की गली में रहते हैं. शनिवार दिन में 12 बजे योगेंद्र का बेटा युग घर से चॉकलेट लेने के लिए निकला. रास्ते में उसकी मुलाकात एक गली के फासले पर रहने वाले मजदूर के 12 वर्षीय बेटे से हुई.

इसे भी पढ़ें – महिला ने बहू को गोली मारकर उतारा मौत के घाट, सास, ससुर और पति गिरफ्तार, जानिए हत्या की वजह…

पड़ोसी होने के कारण दोनों बालक अक्सर साथ खेलते थे. खेल-खेल में झगड़ते भी थे. शनिवार को भी दोनों साईं विहार मोहल्ले में खाली प्लॉट पर जाकर खेलने लगे. खेलने के दौरान दोनों में किसी बात पर कहासुनी शुरू हो गई. बात बढ़ी तो 12 वर्षीय बालक ने ईंट के कई वार करके युग को लहूलुहान कर दिया. काफी देर तक युग नहीं उठा तो हमलावर बालक घर की ओर भागा.

इसे भी पढ़ें – खाना बनाने को लेकर पति-पत्नी के बीच हुआ विवाद, महिला ने गोली मारकर की आत्महत्या

रास्ते में शहजादनगर थाने की महिला कांस्टेबल को देखा तो प्लाॅट में बच्चा लहूलुहान पड़ा होने की जानकारी दी. महिला सिपाही की जानकारी पर सिविल लाइंस थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. युग को मृत हालत में देख 12 वर्षीय बालक को थाने ले आई.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक