संदीप शर्मा, विदिशा। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल (Video viral) हो रहा है। वायरल वीडियो में कांग्रेस विधायक (Congress MLA) द्वारा पीएम मोदी (PM MODI) के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की गई है। इस वायरल वीडियो को लेकर बीजेपी (BJP) में आक्रोश है। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने न सिर्फ कांग्रेस विधायक का पुतला फूंका बल्कि ज्ञापन सौंपकर एफआईआर (FIR) दर्ज करने की मांग की है। वायरल वीडियो की पुष्टि लल्लूराम डॉट काम (Lalluram.com) नहीं करता है।
विदिशा जिले में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें विदिशा से कांग्रेस विधायक शशांक भार्गव आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए नजर आ रहे हैं। इस वायरल वीडियो को लेकर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शशांक भार्गव के खिलाफ सड़क पर उतरकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। उसका पुतला जलाकर पुलिस प्रशासन से विधायक के खिलाफ एफआईआर (FIR) की मांग की। पुतला दहन के पहले पुतले की चप्पल जूते से जमकर पिटाई कर गुस्सा निकाला गया। पुतला दहन के बाद पुलिस प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर कांग्रेस विधायक के खिलाफ अपराध कायम करने की मांग की है। इस संबंध में विदिशा सीएसपी विकास पांडे का कहना है हम वीडियो की जांच कर उसकी पुष्टि करेंगे और इसके बाद आगे की वैधानिक कार्रवाई करेंगे।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक