पवन दुर्गम, बीजापुर. सलवाजुडूम अभियान के दौरान सरकार पर भरोसा कर अपनी जल जंगल जमीन छोड़कर बीजापुर के राजेंद्र प्रसाद और श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड में आकर बसे 10 हजार से ज्यादा आदिवासियों ने अपने जमीन की आबादी पट्टे की मांग की है.  इस मामले को लेकर पार्षद पुरुषोत्तम सल्लुर के नेतृत्व में कलेक्टर के नाम सीएमओ को ज्ञापन सौंपा है.

सलवा जुडूम के दौरान हजारों लोग अपने घर परिवार को छोड़कर सरकारी कैंप में रहना शुरू कर दिए थे. सरकार के भरोसे जिला मुख्यालय के शांतिनगर सहित अन्य 2 वार्डों में अपना बसेरा बसा चुके ज्यादातर लोग अब भी अपने घर और जमीन को लेकर संशय की स्थिति में हैं.

तकरीबन 14 वर्षों से भी ज्यादा समय से लोग इन वार्डों में निवासरत हैं, लेकिन अब तक सरकार ने इनकी तरफ ध्यान नहीं दिया है, ग्रामीण दोहरी मुसीबत में हैं एक और जहां ये हजारों लोग लौट कर अपने गांव नहीं जा सकते. वहीं सरकार भी इनकी तरफ ध्यान नहीं दे रही है. मालिकाना हक़ और आबादी पट्टा दिए जाने को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश और गुस्सा है.