नई दिल्ली : दिल्ली के उप राज्यपाल वीके सक्सेना ने संविदा पर काम कर रहे बारह सौ से ज्यादा कर्मियों के सेवा विस्तार को मंजूरी दे दी है. इन पदों की महत्ता को देखते हुए सेवा विस्तार देने के साथ ही इन स्थायी पदों को निश्चित समय सीमा के अंदर नियमित आधार पर भर्ती करने के निर्देश भी दिए गए हैं.
राजनिवास के मुताबिक, स्वास्थ्य विभाग एवं परिवार कल्याण विभाग में संविदा पर काम कर रहे 777 पैरा मेडिकल कर्मियों और दिल्ली के सरकारी स्कूलों में 476 पार्ट टाइम वोकेशनल शिक्षकों के सेवा विस्तार को मंजूरी दी गई है. इसके अलावा, आपदा प्रबंधन के कर्मचारियों के पदों के विस्तार और 24 संविदा वेलफेयर अधिकारियों की पुन नियुक्ति को भी मंजूरी दी है. 32 होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारियों को भी पदोन्नत किया है. एलजी ने विभागों को निर्देश दिए हैं कि जो स्थायी पद हैं, उन्हें नियमित प्रक्रियाओं और निश्चित समय सीमा में एक साल के अंदर भरा जाए.
जल्द होगी 1300 पदों पर भर्ती
उपराज्यपाल कार्यालय के अनुसार दिल्ली में जल्द 1300 पदों पर स्थायी भर्ती हो सकती है. अभी इन पदों पर अस्थायी या अनुबंध के आधार पर कर्मचारी काम कर रहे हैं. पद खाली होने पर इनकी संख्या करीब 1300 हो सकती है.
इन्हें होगा फायदा
777 संविदा पैरा-मेडिकल
476 अंशकालिक व्यावसायिक शिक्षक
44 आपदा प्रबंधन कार्मिक
24 संविदा कल्याण अधिकारी
इसके अलावा जो मौजूदा संविदा कर्मचारी हैं, उन्हें नियमित भर्ती की खुली प्रक्रिया में शामिल होने का मौका दिया जाए. इन कर्मियों की स्थायी नियुक्ति के लिए डीएसएसबी खुली भर्ती ला रही है, जिसमें शामिल होने के लिए इनकी उम्र सीमा को दरकिनार कर दिया गया है.