अमृतांशी जोशी,भोपाल। मध्यप्रदेश में कुछ ही महीने बाद विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी को MLA कोर्ट ने एक साल की सजा सुनाई है और कांग्रेस विधायक शशांक भार्गव पर एफआईआर दर्ज की गई है. अब विपक्ष इस कार्रवाई को लेकर सरकार पर हमलावर हो गई है. अधिकारी भी एक बार फिर कांग्रेस के निशाने पर आ गए हैं. कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी ने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि अधिकारी पैसे लेन-देन कर इस तरह के केस दर्ज करवाते हैं. अधिकारी ध्यान से सुन लें, इन फर्ज़ी केस के खिलाफ हम इतने आंदोलन करेंगे कि इन्हें अपनी पुश्ते याद आ जाएंगी. जो अधिकारी गुलामी की पराकाष्ठा कर रहे हैं, उनके लिए ये सीधी चेतावनी है. इस पर मंत्री विश्वास सारंग ने पलटवार किया है.
कांग्रेस ने बीजेपी पर बोला हमला
कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि जीतू पटवारी ने जब विधानसभा में किसानों के ऊपर हो रहे अत्याचार पर आवाज़ उठाई, तो उन्हें विधानसभा से हटा दिया गया. कुणाल चौधरी ने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि ध्यान से सुन लें इस फर्जी मामले के खिलाफ़ हम इतने आंदोलन करेंगे की सबको अपनी अपनी पुस्ते याद आ जाएंगी. ये इस तरह से सरकार से डरकर रोज़ केस दर्ज करने का काम करते हैं, ताकि कांग्रेस अपने क्षेत्रों में लोगों की आवाज़ उठाने से दब सके.
कांग्रेस की अधिकारियों को चेतावनी
कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी ने कहा कि जो अधिकारी सरकार की गुलामी की पराकाष्ठा कर रहे हैं, उनके लिए ये सीधी चेतावनी है. सरकार के प्रेशर में ना आएँ फ़र्ज़ी केस दर्ज करना बंद कर दें. सरकारें बदलती भी है. जब हमारी सरकार आएगी तब सारी स्थितियां एक बार में ठीक करने का काम किया जाएगा. चाहे हम किसान के खिलाफ आवाज उठाएं या चाहे नौजवान और बेरोजगारी के खिलाफ आवाज़ उठाए.
अधिकारियों को धमकी देने पर बीजेपी ने किया पलटवार
कांग्रेस के अधिकारियों को चेतावनी देने पर मंत्री विश्वास सारंग ने कांग्रेस पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि ये काम कांग्रेस करती थी. भारतीय जनता पार्टी की सरकार इस तरह का कोई काम करती है ना हमें इसकी ज़रूरत है. गुंडे बदमाशों के खिलाफ़ केस दर्ज नहीं होंगे, तो किसके खिलाफ़ होंगे. कांग्रेस के गुंडे बदमाश लोग है, गुंडागर्दी, चोरी, वसूली, और 2 नंबर के काम और कालाबाज़ारी करें, लेकिन कार्यकर्ता पर केस दर्ज न हो. जितने कालाबाज़ारी है उनके कांग्रेस से संबंध क्यों है ?
सीएम शिवराज ने उद्योगपतियों के लिए की बड़ी घोषणा: अब 10 साल के लिए मिलेगा व्यापार का लाइसेंस
कमलनाथ की आदत है किसी को धमकाना किसी को चमकाना. कभी अधिकारी, कभी कर्मचारी और कभी कार्यकर्ताओं को धमकाते हैं. यह हारी हुई मानसिकता का परिचायक है. ड्राइंग रूम में बैठकर कह देना कि मैं सरकार बना रहा हूँ. सरकार बनते ही ये कर दूँगा. बच्चे की पुलिस जैसी आदत है. हाथ में नकली बंदूक लेकर लोगों को चमकाते रहते हैं.
यह है पूरा मामला
यूथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के रूप में जीतू पटवारी ने साल 2009 में एक आंदोलन किया था. यह आंदोलन राजगढ़ में किसानों को लेकर सरकार के खिलाफ किया गया था. यह आंदोलन पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के नेतृत्व में हुआ था. उस वक्त सुरेंद्र मरमत राजगढ़ के कांग्रेस प्रभारी थे. जब कांग्रेस नेता कलेक्टर कार्यालय में मामले को लेकर ज्ञापन दे रहे थे, तब किसी ने पत्थरबाजी करना शुरू कर दिया था, जिसके चलते दिग्विजय सिंह को भी चोट आ गई थी.
एक साल की सजा, तुरंत मिली जमानत
एमपी एमएलए कोर्ट ने जीतू पटवारी के साथ उनके अन्य चार साथियों को एक साल की सजा सुनाई है. हालांकि सभी को जमानत मिल गई है. वकील अजय गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि कोर्ट ने आईपीसी धारा 147, 332/149 और 3 लोक संपत्ति अधिनियम के तहत 1 साल की सजा के साथ 10 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है. उन्होंने आगे कहा कि 30 दिन के अंदर ही हम इस मामले को लेकर हायर सेशन कोर्ट में चैलेंज करेंगे.
चुनाव से पहले MP में विश्व हिंदू परिषद एक्टिव: लव जिहाद और धर्मांतरण को लेकर निकाली जाएगी यात्राएं
सजा के बाद जीतू पटवारी का बयान
कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि यह पार्टी उद्योगपतियों की पार्टी है. इस पार्टी को न आम जनता और किसानों से कोई मतलब नहीं है. किसानों के नाम पर शिवराज जी और मोदी जी झूठ बोलते रहते हैं. जब मैंने किसानों के हक के लिए आवाज़ उठाई तो भाजपा सरकार ने मुझे सजा दिलवाने में कोई कमी नहीं छोड़ी है.
कांग्रेस विधायक शशांक भार्गव पर एफआईआर
वहीं विदिशा के कांग्रेस विधायक शशांक भार्गव के खिलाफ़ एफआईआर दर्ज की गई है. शशांक भार्गव की मुश्किलें अब बढ़ती हुई नजर जा रही हैं. दरअसल, कांग्रेस विधायक शशांक भार्गव ने पीएम नरेंद्र मोदी को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया था. जिसके बाद उनके खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग की गई थी. बीजेपी की शिकायत के बाद विदिशा के कोतवाली थाने में धारा 294 के तहत शशांक भार्गव के ऊपर मामला दर्ज किया गया है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक