कुमार इंदर, जबलपुर। शहर के न्यू भेड़ाघाट (New Bhedaghat) घूमने जाने वाले लोग जान हथेली पर रख सेल्फी (Selfie) लेते हैं। सेल्फी के चक्कर में कई लोगों की जान चली जाने के बाद भी (people do not take precautions) लोग सावधानी नहीं बरते। लापरवाही के चलते नदी में डूबने से (Drowning in the river) जान चली जाती है। ताजा मामला भी सेल्फी लेने के दौरान पैर फिसलने से युवक नदी में डूब गया और जान से हाथ धो बैठा। होमगार्ड और पुलिस की मदद से युवक के शव (Dead body) को बाहर निकाला गया।

जानकारी के अनुसार सेल्फी के चक्कर में युवक की जान चली गई। न्यू भेड़ाघाट में सेल्फी लेने के दौरान युवक का पैर फिसला और नदी में डबू गया। हादसे में नितिन ठाकुर नाम के युवक की मौत हो गई। मामला तिलवारा थाना क्षेत्र अंतर्गत का है। पुलिस ने मामला कायम जांच शुरू कर दी है। बताया जाता है कि मृतक युवक दोस्तों के साथ न्यू भेड़ाघाट घूमने गया था। होमगार्ड और पुलिस की मदद से शव को नदी से बाहर निकाला गया।

इसे भी पढ़ेंः गुरु पूर्णिमा: गृहमंत्री नरोत्तम पहुंचे बागेश्वर धाम, भक्तों ने ली गुरु दीक्षा, नरिसंहपुर में नर्मदा तट पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड, धार नित्यानंद आश्रम में भक्तों का लगा तांता

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus