हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश में बदमाशों के हौसले इस कदर बुलंद है कि वे दिनदहाड़े लूटपाट की वारदात को अंजाम दे रहे है। ताजा मामला इंदौर से सामने आया है। जहां रास्ते में मोबाइल से बात करते जा रही एक युवती से बाइक सवार दो युवकों ने मोबाइल झटक लिया। जब युवती ने अपना मोबाइल नहीं छोड़ा तो बदमाश उसे कुछ दूर तक बाइक से घसीट दिया। यह पूरी घटना यहां लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई। वहीं युवती के शिकायत के बाद दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 

MP ROAD ACCIDENT: यात्री बस सड़क किनारे घर में पलटी, 25 से ज्यादा लोग घायल, 5 की हालत गंभीर

मिली जानकारी के अनुसार घटना तुकोगंज थाना क्षेत्र की है। जहां रविवार को शाम करीब 4-5 बजे के आसपास हाईकोर्ट के सामने वाली रोड पर एक युवती मोबाइल पर बात करते हुए जा रही थी। तभी पीछे से बाइक पर दो बदमाश उसके नजदीक पहुंचे। बाइक की रफ्तार धीमी की और फिर युवती के मोबाइल पर झपट्‌टा मारकर मोबाइल छीन लिया। युवती ने मोबाइल नहीं छोड़ा तो बदमाशों ने उसे घसीट दिया। हालांकि ये पूरी घटना एमजी रोड स्थित सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। 

MP Weather Update: प्रदेश में बारिश पर लगा ब्रेक, अगले दो दिनों तक मौसम रहेगा साफ

सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई थी। इधर क्राइम ब्रांच ने तुकोगंज पुलिस के पहुंचने के पहले ही आरोपियों को दबोच लिया। उनसे लूट का मोबाइल जब्त कर लिया है। दो आरोपियों में एक नाबालिग बताया जा रहा है। वहीं पुलिस ने मोबाइल युवती को वापस सौंप दिया है। 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus