नई दिल्ली. एलएनजेपी (LNJP) अस्पताल की निर्माणाधीन इमारत के बेसमेंट में रविवार सुबह करंट फैल गया. इसकी चपेट में आने से मजदूर की मौत हो गई. उसकी पहचान 26 वर्षीय सुजीत कुमार के रूप में हुई है. पुलिस ने लापरवाही से मौत की धारा में मुकदमा दर्ज किया है.
बिहार के समस्तीपुर निवासी सुजीत इमारत में मजदूरी करता था. इमारत के बेसमेंट में भरे पानी से होकर वह गुजरा. वहां बिजली का भी काम चल रहा था, जिस कारण पानी में करंट फैला और सुजीत उसके संपर्क में आ गया. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. पुलिस और क्राइम टीम मौके का मुआयना कर जांच रिपोर्ट बनाई. पुलिस अधिकारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए शवगृह में रखवाया है. परिजनों को सूचना दे दी गई है. उनके दिल्ली आने पर शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा.
आश्रित को एक करोड़ मुआवजे की मांग
दिल्ली कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता डॉ. नरेश कुमार ने बिजली से हुई मौत के मामले में आश्रितों को एक करोड़ का मुआवजा देने की मांग की है. उन्होंने कहा कि उक्त मामले में बिजली कंपनी के खिलाफ आपराधिक मुकदमा भी दर्ज किया जाना चाहिए. उन्होंने करंट से एलएनजेपी अस्पताल में मजदूर की मौत को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है. इसमें कहा है कि जब बिजली कंपनी चोरी का केस दर्ज कराती है तो करंट हुई मौत पर बिजली कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज होना चाहिए. दिल्ली में आए दिन ही इस तरह की घटनाएं हो रही हैं और दिल्ली सरकार कुछ करने की बजाय हाथ पर हाथ धरे बैठी है.