पंजाब के सुरक्षा कवच को मजबूत करने, आतंकियों, गैंगस्टरों व अपराधियों के नेटवर्क को तोड़ने के लिए पुलिस ने ऑपरेशन विजिल-2 चलाया।
इस मौके पुलिस के सीनियर अधिकारियों ने जिलों में जाकर मोर्चा संभाला। टीमों ने 1.15 किलो हेरोइन, 37 किलो भुक्की, छह पिस्तोल व 7.02 लाख रुपये की ड्रग मनी बरामद की।
साथ ही 116 केस दर्ज कर 141 लोगों को गिरफ्तार किया है। डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि इस प्रकार के अभियान आगे भी चलाए जाएंगे। उनकी कोशिश राज्य के माहौल को बिगाड़ने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई करना है, ताकि आम लोगों को दिक्कत न उठानी पड़े।
पुलिस का विजिल-2 अभियान रविवार सुबह सात से बाद दोपहर तीन बजे तक चला। ऑपरेशन में पुलिस के 28 जिलों को शामिल किया गया। ऑपरेशन के दौरान 141 रेलवे स्टेशनों और 219 बस स्टैंडों के साथ-साथ 926 होटलों, 172 सरायों और 166 धर्मशालाओं की चेकिंग की गई।
पुलिस टीमों ने 9521 दो-पहिया वाहनों और 7122 चार- पहिया वाहनों को जांचा। ऑपरेशन के दौरान पुलिस की तरफ से आम लोगों की कम से कम असुविधा को यकीनी बनाया गया। ऑपरेशन में 7500 से अधिक पुलिस कर्मी शामिल थे।
इस ऑपरेशन में अधिक से अधिक अधिकारियों और पुलिस कर्मियों शामिल किया गया। यह ऑपरेशन रेंज इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस ( आईजीऐसपी) की निगरानी के अधीन चलाया गया। स्पेशल डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (स्पेशल डीजीपी) लॉ एंड आर्डर अर्पित शुक्ला ने बताया कि रेलवे स्टेशनों और बस स्टैंडों की तलाशी लेने के लिए एसपी स्तर के अधिकारी तैनात किए गए थे।
- धीरेंद्र शास्त्री की ‘हिंदू एकता पदयात्रा’: आज निवाड़ी जिले के घूघसी पहुंचेगी, श्रद्धालुओं के लिए 13 चूल्हों पर बनेगा भोजन, 15 टैंकर पानी, रात्रि विश्राम की भी व्यवस्था
- Rajasthan News: महाराणा प्रताप के वंशज विश्वराज सिंह बिना धूणी दर्शन के लौटे, समर्थकों में आक्रोश, उदयपुर सिटी पैलेस के बाहर 3 लेयर सुरक्षा
- ‘सविधान में चुपके से जोड़े गए थे कुछ शब्द’, जानिए CM योगी ने क्यों कही ये बात…
- बड़ा हादसा : मालगाड़ी के इंजन सहित 23 डिब्बे पटरी से उतरे, रेलवे में मचा हड़कंप, इन ट्रेनों के बदले रूट…
- Chhattisgarh : वन विभाग के कर्मचारी और शिक्षकों ने छात्रा की लूटी अस्मत, वीडियो बनाकर वायरल करने की दी धमकी