अमृतांजी जोशी, भोपाल। गुरु पूर्णिमा पर भगवान हनुमान को गुरु बताने वाले कमलनाथ (Kamal Nath) के ट्वीट पर अब सियासत तेज हो गई है। बीजेपी ने कमलनाथ पर निशाना साधा है। मंत्री विश्वास सारंग ने कमलनाथ की हनुमानभक्ति को नाटक-नौटंकी बताया है। उन्होंने कहा, मुंह में राम बगल में छुरी जैसी कांग्रेस की हालत है।
दरअसल, गुरु पूर्णिमा (Guru Purnima) के असवर पर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ (Kamal Nath) ने एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि- गुरु पूर्णिमा का दिन अपने अपने गुरु का सम्मान करने का दिन है। मैंने पवन पुत्र हनुमान जी को अपना गुरु माना है। जिनका कोई गुरु नहीं है, उन सबके गुरु भी हनुमान जी ही हैं। मैं सभी का अभिनंदन करता हूं, नमन करता हूं। सबके भीतर गुरु तत्व होता है। सभी अपने–अपने गुरुओं का सम्मान करें। उन्होंने जो शिक्षा हमें दी है, उस राह पर हम चलें। सद्गुरु हम सबको सद्बुद्धि दें, यही कामना है। सचमुच, उनका सौभाग्य है, जिनके जीवन में गुरु आ गए हैं। मैं हनुमान जी से गुरु रूप में प्रार्थना करता हूं कि सबका कल्याण हो, सबका शुभ हो, राष्ट्र का, प्रदेश का विकास हो। गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं।
बीजेपी ने साधा निशाना
कमलनाथ के ट्वीट पर मंत्री विश्वास सारंग ने निशाना साधते हुए कहा कि अच्छी बात है वो हनुमान जी की भक्ति करें, लेकिन चार महीने पहले ही कमलनाथ ने तो हनुमान जी के तस्वीर वाले केक पर छुरी चलाई थी। कमलनाथ बताएं कि कांग्रेस ने राम मंदिर बनाने में अड़ंगा क्यों डाला? कांग्रेस ने राम सेतु पर भी सवाल उठाया था। मंत्री विश्वास सारंग ने कमलनाथ की हनुमानभक्ति को नाटक-नौटंकी बताया है। उन्होंने कहा, मुंह में राम बगल में छुरी जैसी कांग्रेस की हालत है।
चुनाव से पहले MP में विश्व हिंदू परिषद एक्टिव: लव जिहाद और धर्मांतरण को लेकर निकाली जाएगी यात्राएं
कांग्रेस ने किया पलटवार
बीजेपी के आरोपों पर कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी ने कहा, बीजेपी को किसने अधिकार दिया कि वह हनुमान भक्ति का लाइसेंस दें, भाजपा को मनोज मुंतशिर जैसे भक्त पसंद आते हैं। बीजेपी के लिए धर्म राजनीति का केंद्र है। बीजेपी के नेता डकैतों की फौज की तरह काम करती है। बीजेपी के पास न तो हनुमान जी का पेटेंट ना इन्हें भक्ति आती है। बीजेपी के लोग रावण को पूजने वाले हैं।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक