निशांत राजपूत, सिवनी। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सिवनी (Seoni) जिले में इन दिनों वंशवाद की राजनीति जोरों पर दिखाई दे रही है। प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में कई बड़े नेताओं के खिलाफ विरोध के सुर देखने को मिल रहे हैं। दरअसल, कांग्रेस नेताओं को खरी-खोटी सुनाने वाले को एनएसयूआई जिलाध्यक्ष (Seoni NSUI District President) बनाया गया हैं। पहले बनाए गए जिला अध्यक्ष का नाम हटाकर दूसरे को जगह दी गई है। इसे लेकर कार्यकर्ताओं में रोष है। बड़ी संख्या में एनएसयूआई और यूथ कांग्रेस के नेता इस्तीफा दे सकते हैं।

दरअसल, सोमवार को एमपी के 52 जिलों के एनएसयूआई जिला अध्यक्षों की सूची जारी की गई है। इससे पहले जो सूची करीब 2 महीने पहले जारी हुई थी। उसमें एनएसयूआई का जिला अध्यक्ष युवा नेता ऋषभ ठाकुर (Rishabh Thakur) को बनाया गया था, लेकिन इस बार नाम बदलकर धनंजय सिंह (Dhananjay Singh) को अध्यक्ष बना दिया गया।

MP में NSUI जिला अध्यक्षों की घोषणा: प्रदेश के 52 जिलों में अध्यक्षों की नियुक्ति, यहां देखिए पूरी सूची…

आपको बता दें कि यह वही धनंजय सिंह हैं, जिन्होंने ऋषभ ठाकुर के जिला अध्यक्ष बनने पर सोशल मीडिया में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजकुमार खुराना और केवलारी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक ठाकुर रजनीश सिंह पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। जिस धनंजय को एनएसयूआई जिलाध्यक्ष बनाया गया है, वह सिवनी जिले के कांग्रेस नेता और विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी मोहन चंदेल के भांजे हैं और सिवनी जिला प्रभारी कांग्रेस के गंभीर चौधरी के काफी करीबी बताए जाते हैं।

महाराष्ट्र की सियासी उठापटक पर एमपी के सीएम का बयान: शिवराज सिंह बोले- देश पीएम मोदी के पीछे खड़ा है, विपक्ष को लेकर कही ये बड़ी बात

वहीं लल्लूराम डॉट काम (lalluram.com) की टीम को विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, नए अध्यक्ष के नाम को लेकर यूथ कांग्रेस (Youth Congress) और भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ (National Student Union of India) के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता इस्तीफा भी दे सकते हैं।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus