दिनेश शर्मा, सागर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में इस साल विधानसभा चुनाव होने है। ऐसे में दावों का दौर जारी है। शिवराज सरकार में पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव (PWD Minister Gopal Bhargava) ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पर चुटकी लेते हुए कहा कि एमपी से 25 साल तक बीजेपी को कोई हिलाने वाला नहीं है।
दरअसल, विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा और कांग्रेस पूरी ताकत से चुनाव मैदान में कूद चुकी है। दोनों दल चुनावी विसात बिछाने में मशगूल है। इसी बीच 1 जुलाई को प्रदेश में आम आदमी पार्टी के संयोजक व दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की एंट्री होने के बाद AAP के कार्यकर्ता भी जोश में आ गए हैं। वहीं सोमवार को सागर के रहली के इंडोर स्टेडियम में आयोजित मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार पत्र वितरण कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे लोकनिर्माण मंत्री गोपाल भार्गव से जब अरविंद केजरीवाल की प्रदेश में एंट्री को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में केजरीवाल की दाल गलने वाली नहीं है।
Cyber Crime: संत की फर्जी प्रोफाइल बनाकर डाली अश्लील पोस्ट, ऐसे पहुंची आरोपी तक पुलिस
मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा कि मध्यप्रदेश बहुआयामी और बहुत बड़ा प्रदेश है। यहां न तो कांग्रेस की चलने वाली है और न ही केजरीवाल की दाल गलने वाली है। अभी 25 सालों तक और भाजपा राज करेगी। भाजपा को कोई हिलाने वाला नहीं है। बता दें कि कार्यक्रम के दौरान मंत्री भार्गव ने छह सौ सोलह हितग्राहियों को आवासीय पट्टो का वितरण किया।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक