रायपुर। किसानों के मामले में हाल में लगातार चारो तरफ से घिर रहे रमन सरकार ने किसानों के कल्याण के लिये संस्थागत तंत्र विकसित करने एक समिति का गठन किया है. सीएम डॉ रमन सिंह की अध्यक्षता में कृषि एवं संबंद्ध क्षेत्रों के विकास और किसानों के कल्याण के लिये राज्य स्तरीय समीक्षा एवं सलाहकार समिति गठित की गई है. जीएडी द्वारा जारी आदेश के मुताबिक कृषि मंत्री को समिति का सह- अध्यक्ष बनाया गया है

समिति के अन्य सदस्यों में मंत्री वित्त, सहकारिता, खाद्य, वाणिज्य एवं उद्योग, ग्रामोद्योग, ऊर्जा, महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण विभाग शामिल हैं. प्रदेश के सभी सांसदों , मुख्य सचिव, कृषि उत्पादन आयुक्त, अपर मुख्य सचिव/ प्रमुख सचिव एवं विकास आयुक्त पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, प्रमुख सचिव/सचिव वित्त, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण, सहकारिता, वाणिज्य एवं उद्योग, ग्रामोद्योग, ऊर्जा, समाज कल्याण, महिला एवं बाल विकास, संयोजक राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति, मुख्य महाप्रबंधक नाबार्ड, कुलपति इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर, अध्यक्ष कृषक कल्याण परिषद, निदेशक राष्ट्रीय जैविक स्ट्रेस प्रबंधन संस्थान, दो प्रगतिशील किसान (आई.सी.ए.आर. क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा नामांकित) के अतिरिक्त कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन, मछलीपालन, बीज उत्पादक किसान एवं कृषि उद्यमी क्षेत्र से एक-एक किसान प्रतिनिधि राज्य शासन के कृषि विभाग द्वारा नामांकित तथा राज्य में कल्याण क्षेत्र में कार्यरत दो महिला प्रतिनिधि भी राज्य स्तरीय समीक्षा एवं सलाहकार समिति के सदस्य होंगे.

सचिव कृषि विभाग को समिति का सदस्य सचिव बनाया गया है. यह समिति किसानों की समस्याओं और उसके त्वरित समाधान के साथ साथ कृषि और संबंद्ध क्षेत्रों के तीव्र विकास के लिये जरूरी कदम उठायेगी.