लक्ष्मीकांत बंसोड़, बालोद. दंतैल हाथी जंगल से होकर बालोद शहर आ पहुंचा है, जिससे शहरवासियों में दहशत है. इसकी सूचना मिलते ही वन अमले के आला अधिकारियों के साथ डीएफओ, कलेक्टर मौके पर पहुंचे हैं. वहीं लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है.

मिली जानकारी के मुताबिक, सिंचाई कॉलोनी, सायबर सेल (पुलिस कंट्रोल रूम) में प्रवेश करने के बाद हाथी कलेक्टर बंगले के पीछे से घूमते हुए तांदुला के किनारे सरकारी शराब दुकान की तरफ घूम रहा. शहर में हाथी घुसने से अब शहरवासियों के साथ आला अधिकारियों को भी डर के साए में रात गुजारनी पड़ेगी.


शहर में हाथी घुसने से बालोद से दल्लीराजहरा जाने वाले मार्ग पर लोगों को जाने आने से रोका जा रहा है, ताकि कोई जनहानि न हो. बहरहाल मौके पर वन अमले के आला अधिकारियों के साथ डीएफओ, कलेक्टर भी मौजूद हैं.

देखें वीडियो –