CG ACCIDENT NEWS. कवर्धा और धमतरी में मंगलवार को सड़क हादसा हो गया. जिसमें कवर्धा में ट्रक पलटने से दो लोगों की मौत हो गई है. वहीं धमतरी में प्रसूता को अस्पताल ले जाते वक्त दुर्घटना हो गई. जिसमें 6 लोग घायल हो गए, वहीं एक की मौत हो गई.
कवर्धा में एनएच 30 (NH 30) इंदौरी धरमपुरा गांव के बीच लोहे के खंभे से भरा वाहन पलट गया. जिसमें दो लोगों की मौत हो गई. ट्रेलर में ड्राइवर, कंडक्टर और सहयोगी समेत कुल तीन लोग सवार थे. जो कि रायपुर से जबलपुर जा रहे थे. दोनों मृतक बिहार के रहने वाले थे. शवों को क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया. घटना देर रात की है. मामले में पिपरिया पुलिस जांच कर रही है.
प्रसूता को ले जा रही बोलेरो दुर्घटनाग्रस्त
इधर धमतरी में प्रसूता को अस्पताल लाते वक्त बोलेरो और पिकअप में टक्कर हो गई. इस हादसे में 6 लोग घायल हुए और 1 की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक प्रसूता को लेकर परिवार नगरी से धमतरी डिलवरी के लिए जा रहा था. इस बीच ये हादसा हो गया. घायलों में प्रसूता भी शामिल है. सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें