मुकेश मिश्रा, अशोकनगर। मध्यप्रदेश के अशोकनगर में बीती रात जिला अस्पताल में बड़ा हादसा हो गया। अस्पताल के एसएनसीयू वार्ड में आग लग गई। नवजात शिशुओं को भर्ती करने वाली वार्मर मशीन में शॉर्ट सर्किट से आग लगना बताया जा रहा है। आग लगने से वार्ड में मौजूद स्टाॅफ और परिजनों में भगदड़ मच गई। हादसे के वक्त वॉर्ड में 18 बच्चे भर्ती थे, जो कि सुरक्षित बताए जा रहे हैं।
दरअसल, सोमवार रात एसएनसीयू वार्ड के वार्मिंग बॉक्स यूनिट में शाॅर्ट सर्किट से आग लग गई। जिसे देख स्टाॅप सहित परिजनों में भगदड़ मच गई। जिसके बाद नवजात शिशुओं को सुरक्षित दूसरी जगह शिफ्ट किया गया। स्टाॅफ ने बिजली सप्लाई बंद कर आग पर काबू पाया। परिजनों को बाहर रोकने पर उन्होंने जमकर हंगामा किया। इसके बाद स्टॉफ ने एक-एक कर परिजनों को उनके बच्चों से मिलवाया।
तेजी से आई युवती और नेताजी को जड़ दिया थप्पड़ः तहसीलदार, सीईओ, पुलिस सब रह गए अवाक, Video
घटना के वक्त ड्यूटी पर उपस्थित डॉ ऋषभ शर्मा ने बताया कि वह ड्यूटी पर थे, तभी वार्मर मशीन में अचानक शॉर्ट सर्किट हुआ। स्पार्किंग के बाद हल्का सा धुआं उठा, जिसके बाद बच्चों को वहां से निकाल कर दूसरी इकाई में भर्ती कर दिया है। जिस मशीन में आग लगी उसे हटवाकर अलग रखवा दिया है। इस दौरान मशीन के कई उपकरण आग से जल गए। डॉक्टरों के मुताबिक सभी बच्चे सुरक्षित हैं।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक