अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव (MP Vidhan Sabha Chunav 2023) के लिए कुछ ही समय बचा हैं। इसे लेकर कांग्रेस ने तैयारियां तेज कर दी है। प्रदेश में कांग्रेस की चुनावी समितियां जल्द ही गठित होंगी। सोमवार को केंद्रीय नेतृत्व के पदाधिकारियों के सामने दिग्गजों ने प्रस्ताव रखा था। चुनाव अभियान समिति और प्रचार अभियान समिति का जल्द गठन करने की मांग की है।

समितियों के गठन से मिलेगी मजबूती- गोविंद सिंह

एमपी विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह (Govind Singh) ने कहा कि हमने शीर्ष नेतृत्व से चर्चा की है। जल्द से जल्द समितियों का गठन होगा तो संगठन में मजबूती और काम में तेजी आएगी। हारी हुई सीटों पर टिकट देने को लेकर केंद्रीय नेतृत्व फैसला करेगा। वहीं चुनावी अभियान में चेहरे को लेकर बोले गोविंद सिंह ने कहा कि हमारे पास चेहरों की कोई कमी नहीं है।

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना से बेरोजगार नौजवानों को मिलेगा आत्मबल: कांग्रेस की बैठक पर गृहमंत्री नरोत्तम बोले- ये सिर्फ वोटों की फसल काटने आते हैं

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना को लेकर कही ये बात

गोविंद सिंह ने मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना (Mukhyamantri Sikho Kamao Yojana) को लेकर कहा कि सरकार ने प्रदेश का खजाना खाली कर दिया। युवाओं को 8 हजार कहां से देंगे। इन्होंने क्या कमाया जो लुटा रहे है। अंतिम समय में दान पुण्य करने से कुछ नहीं होगा। प्रदेश की जनता जबाव देने के तैयार बैठी है। दिसंबर में परिणाम सामने आ जाएगा। प्रदेश खजाना खोखला हो चुका है। लाखों करोड़ों का कर्ज चढ़ चुका हैं।

मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना का शुभारंभ आज: सीएम शिवराज बोले- बेटे-बेटियों के सपनों को मिलेगी नई उड़ान, अब समय घर बैठने का नहीं, सीखने और कमाने का

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus