कानपुर. बिधनू के करौली सरकार के आश्रम के बाहर एक युवक ने पेड़ से फंदा लगाकर जान दे दी. पश्चिम बंगाल का यह युवक करौली सरकार डॉ. संतोष भदौरिया से इलाज कराने आया था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बता दें कि करीब तीन माह पहले दिल्ली के डॉक्टर से मारपीट के मामले के बाद करौली बाबा चर्चा में आए थे.
जानकारी के अनुसार पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर के पंजीपाड़ा बालुचक्का निवासी ऑटो चालक अजय चौहान (30) अक्सर बीमार रहते थे. उनकी बहन रीता चौहान ने बताया कि इलाज के बाद भी अजय ठीक नहीं हो रहा था. यू-ट्यूब से कानपुर के बिधनू में करौली सरकार का पता चला. 20 मई को भाई को लेकर आश्रम पहुंची, यहां पांच हजार रुपए जमा करने के बाद बाबा डॉ. संतोष भदौरिया से मुलाकात हुई. बाबा ने 35 हजार रुपए के नौ हवन करवाए, जिससे अजय को कुछ आराम मिलने लगा. इस पर वापस चले गए थे.
इसे भी पढ़ें – करौली बाबा के आश्रम में मिली लाश, सेवादारों ने तोड़ा कमरे का दरवाजा तो रह गए दंग, जानिए किसका है शव
इसके बाद फिर से तबीयत बिगड़ी तो शनिवार को भाई अजय, मां ललिता देवी व अपनी बेटी दीया के साथ आश्रम पहुंचीं. गुरुपूर्णिमा के कारण करौली सरकार से पांच जुलाई के बाद मुलाकात होने की बात बताई गई. इससे आश्रम में ही रुक गईं थीं. रविवार देर रात अजय आश्रम के बाहर टहलने की बात बोलकर निकला था. काफी देर तक न लौटने पर खोजबीन की, लेकिन कुछ पता नहीं चला. सोमवार दोपहर करीब 12 बजे आश्रम के पास युवक का शव मिलने का अनाउंसमेंट किया गया, तब घटना की जानकारी हुई.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक