Delhi News: नई दिल्ली : नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की पार्किंग में करंट से हुई महिला की मौत के केस में रेलवे के 8 और कर्मचारी रेलवे पुलिस की रडार पर हैं. पुलिस टीम ने सभी कर्मचारियों से पूछताछ शुरू कर उन्हें नोटिस जारी की है.

दरअसल, 25 जून को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के पहाड़गंज साइड बनी टैक्सी पार्किंग में एक महिला की करंट लगने से मौत हो गई थी. इस मामले में रेलवे पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच की शुरू की. पुलिस ने रेलवे को पत्र लिखकर जिम्मेदारों की जानकारी मांगी. रेलवे की ओर से 10 कर्मचारियों की सूची रेलवे पुलिस को सौंपी गई है, जिसमें सीनियर सेक्शन इंजीनियर शामिल हैं. शुरुआती जांच में सीनियर सेक्शन इंजीनियर भारत भूषण और गोपाल कुमार को पुलिस ने पूछताछ के बाद नोटिस जारी किया है, बाकी 8 कर्मचारी अब भी पुलिस की रडार पर हैं.