अमित पांडेय, सीधी। मध्य प्रदेश के सीधी जिला मुख्यालय से लगे गांव में सावन मास शुरू होने के ठीक पहले एक अनोखा नजारा दिखा। जिसे देखने पूरा गांव एकत्रित हो गया। दरअसल, इस गांव के बीच में करीब 3 घंटे तक नाग नागिन का जोड़ा प्रेम मिलन में डूबा रहा। यह दृश्य शहर के एमपीबी कॉलोनी के पीछे जमोड़ी खुर्द में देखा गया। जहां चौक में रखे पत्थर के पास करीब 8 फीट लंबे नाग नागिन का जोड़ा प्रेम मिलन में डूबा नजर आया।

जैसे ही यह खबर गांव में फैली लोगों की भीड़ जमा हो गई। मुख्य मार्ग का ठीक किनारा होने के कारण वाहनों का आवागमन भी होता रहा। कुछ वाहन चालक हॉर्न भी बजाते रहे, लेकिन इन जोड़ों पर कोई असर नहीं हुआ। नाग नागिन के इस मिलन का कुछ लोगों ने वीडियो बनाया। जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Sawan Special: जानिए मध्यप्रदेश के उन शिव मंदिरों के बारे में, जहां से देश विदेश से भी दर्शन करने आते हैं लोग, भक्तों का लगा है तांता

वन विभाग ने कहा- नाग नागिन के मिलाप में खलल डालना उचित नहीं

जहरीले जंतु से खतरे की आशंका के मद्देनजर वन विभाग के रेस्क्यू दल को भी सूचना दी, लेकिन रेस्क्यू दल ने यह कहते हुए आने से मना कर दिया कि नाग नागिन के मिलाप में खलल डालना उचित नहीं है। उन्हें छेड़े नहीं वह कुछ देर में चले जाएंगे। प्रेम मिलन करने के बाद दोनों जोड़े गायब हो गए।

बड़वानी में 6 फीट लंबा सांप देख लोगों में मचा हड़कंप

इधर, बड़वानी शहर के रणजीत क्लब रोड के पास स्थित छोटे गार्डन के अंदर देवी अहिल्याबाई प्रतिमा के नीचे 6 फीट लंबा सांप को देखकर अफरा तफरी का माहौल बन गया। रात के समय लोगों का निकलना हुआ तो सांप अपनी मस्ती में मस्त घास में खेल रहा था। सांप को देखते ही वहां से निकलने वाले राहगीरों और आसपास के दुकानदारों में हड़कंप मच गया और लोग यहां वहां भागने लगे।

Cheetah Project in MP: ग्वालियर में चीता प्रोजेक्ट पर बड़ी बैठक, MP और UP के वन अफसर शामिल, कूनो में चीतों की आबादी बढ़ाने पर मंथन

कुछ देर बाद सांप घास के अंदर जाकर छुप गया। रणजीत क्लब रोड से निकल रहे रवि ऊंटवाल नामक युवक ने गार्डन के आसपास लगी भीड़ और कुछ लोगों को इधर उधर भागते देखा तो वो मौके पर पहुंचे और लोगों से पूछा कि क्या हुआ। लोगों ने बताया कि गार्डन की घास के अंदर सांप है। जिस पर रवि गार्डन की जाली कूदकर अंदर गए और करीब आधे घंटे तक रेस्क्यू किया और सांप को सकुशल बाहर निकाल कर उसे जंगल में छोड़ दिया। सांप के पकड़े जाने के बाद वहां लगी भीड़ और आसपास के दुकानदारों की जान में जान आई। इससे पहले भी रवि कई बार सांप पकड़ चुका है।

आकर्षण का केंद्र बना बटरफ्लाई पार्क: 7 करोड़ की लागत से निर्मित पार्क में छोड़े जाएंगे हजार प्रजाति की तितलियां, रंग बिरंगी तितलियों के साथ ले रहे सेल्फी

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus