वीरेंद्र गहवई, बिलासपुर. सकरी थाना क्षेत्र के घुरू ग्राम में हत्या का मामला सामने आया है. जहां पूजाई के बाद बकरा पार्टी के दौरान हुए विवाद में आरोपी ने लाठी डंडा से हमला कर दिया. जिससे मृतक के सिर में चोट आई. घायल युवक को गंभीर हालत में सिम्स अस्पताल में भर्ती किया गया था. जहां इलाज के दौरान मंगलवार को उसकी मौत हो गई. सकरी पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है.

राजू यादव ने बकरे की बलि चढ़ाई थी. इसके बाद बकरा पार्टी का आयोजन रखा गया था. जिसमें उसने सभी रिश्तेदारों को बुलाया था. सोमवार की रात हुई इस पार्टी में उसका रिश्तेदार विष्णु यादव भी आया था. देर रात राजू यादव के भतीजे विद्याचंद का विष्णु से विवाद हो गया. विद्याचंद शराब के नशे में था, उसने विष्णु को गाली दी, देखते ही देखते दोनों के बीच विवाद बढ़ गया और विद्याचंद ने उसे घर से बाहर गली में निकाल दिया. फिर डंडे से ताबड़तोड़ वार किया. जिससे वह खून से लथपथ होकर बेहोश हो गया और जमीन पर गिर गया. परिजनों ने उसे इलाज के लिए सिम्स हॉस्पिटल में दाखिल कराया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. सकरी पुलिस ने आरोपी विद्यानंद यादव को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल उसके खिलाफ कार्रवाई कर रही है.