![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
एक्ट्रेस Shehnaaz Gill इन दिनों अपने गाने ‘यार सताया हुआ है’ को लेकर खूब तारीफ बटोर रही हैं। इस गाने में Shehnaaz और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की जबरदस्त केमेस्ट्री नजर आई जो फैंस के दिनों दिमाग में छा गई है। गाना तो लोग पसंद कर ही रहे हैं, इस बीच गाने में नजर आने वाला एक्ट्रेस का ब्राइड लुक भी लोगों को भा गया है, जिसे उन्होंने इंस्टाग्राम में भी शेयर किया है। इसके अलावा एक्ट्रेस का हालिया बयान भी काफी सुर्खियों में है। एक इंटरव्यू में उन्होंने प्यार में धोखे को लेकर कुछ ऐसी बातें कह दी है, जो चर्चा का विषय बन गई हैं।
![shehnaaz gill](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2023/05/image-70-5-1024x576.jpg)
एक्ट्रेस ने कहा है की, मैंने आज तक किसी को धोखा नहीं दिया है, लेकिन सबने मुझे दिया है। जो गया है, मुझे छोड़कर गया है, क्योंकि जब आपको इंसान का पता चल जाता है कि उसका दो या तीन जगह चल रहा है तो इंसान खुद ही पीछे हट जाता है, वरना मैंने आज तक किसी को कभी धोखा नहीं दिया। एक्ट्रेस की इस बात ये यह तो साफ समझ आ रहा है की सिद्धार्थ के बाद उन्हें किसी ने धोखा दिया है जिससे वह दुखी हैं। Read More – Harbhajan Singh 43th Birthday : युवराज सिंह ने हरभजन सिंह को खास अंदाज में दी जन्मदिन की बधाई, बताया अपना Partner In Crime …
भावुक हुई एक्ट्रेस
लाल जोड़े में फोटो को शेयर करते हुए Shehnaaz ने लिखा, “है रब यहां तो बात करे, मुझसे कभी मुलाकात करे।” Shehnaaz यह फोटो देखते ही देखते वायरल हो गई, साथ ही लोग इसपर जमकर कमेंट भी कर रहे हैं। लोग उन्होंने लाल जोड़े में देख कर एक बार फिर बीते दिनों की याद कर रहे हैं। Read More – इस दिन रिलीज होगा फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ का ट्रेलर, Alia Bhat ने शेयर किया डेट …
बचपन का प्यार याद आया
एक्ट्रेस ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान कई बातें शेयर की। उन्होंने अपने बचपन के क्रश को भी याद किया। शहनाज गिल ने अपने स्कूल के क्रश के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा कि उनके स्कूल में एक लड़का था, जिस पर सभी मरती थीं, लेकिन वह उन पर फिदा था।दोनों अच्छे दोस्त भी बन गए थे। बाद में एक्ट्रेस को एहसास हुआ था कि वह उन्हें लाइक करता है.
watch video
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें