अजय शर्मा,भोपाल। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव (Mp Vidhan Sabha Elections) को लेकर गरमा गर्मी चल रही है। इसी के चलते आज BJP कोर कमेटी की बैठक चल रही है। इस बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan) भी शामिल है। साथ ही केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, नरेंद्र सिंह तोमर, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा और मंत्री भूपेंद्र सिंह भी इस बैठक का हिस्सा लेने पहुंचे हैं। इन सब दिग्गजों के साथ साथ कोर कमेटी की बैठक में कुछ मंत्री भी शामिल हुए।

MP में बीजेपी नेता ने युवक के ऊपर किया पेशाब! VIDEO: कांग्रेस ने सरकार को घेरा, CM शिवराज के निर्देश पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य (Jyotiraditya Scindia) सिंधिया भोपाल एयरपोर्ट से सीधे पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती (Uma Bharti) से मुलाकात करने उनके निवास पर पहुंचे। जिसके बाद से सियासी गलियारों में चर्चा शुरू हो गई। दोनों नेताओं के बीच हुई इस मुलाकात को सामान्य मुलाकात कहा जा रहा है, लेकिन एक दम से सिंधिया के एयरपोर्ट से उमा भारती के निवास जाने की बात से सियासी गलियारों में चर्चा शुरू हो ही जाती है।

पहली बार किसी परीक्षा के लिए रखी गई ऐसी शर्त, शादी में दहेज मांगने वाले नहीं बन सकेंगे जज! पढ़ें पूरी खबर

मैं जब भी भोपाल आता हूं उनसे मिलता हूं- ज्योतिरादित्य सिंधिया

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के एयरपोर्ट से सीधा उमा भारती के निवास पर जाने से चर्चाएं शुरू हो गई। जब ज्योतिरादित्य सिंधिया से इस मुलाकात के ऊपर सवाल किया गया तो उन्होंने बताया कि ‘ वे उमा भारती जी के पास आते रहते हैं। उन्होंने आगे कहा कि, उमा भारती से उनकी मुलाकात होती रहती है। आज भी इसी तरह की ही मुलाकात हुई।’ वहीं उमा भारती ने इस मुलाकात को लेकर कहां कि, ‘ज्योतिरादित्य मेरे बेटे जैसे हैं। मैं उन्हें बहुत स्नेह करती हूं। उनका हाल चाल पूछती रहती हूं।’

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus