Delhi News: नई दिल्ली. बलात्कार पीड़ित नाबालिग लड़कियों को गर्भवती होने पर मदद पहुंचाने के लिए केंद्र सरकार एक नई योजना लेकर आई है. ‘निर्भया फंड’ के तहत सहायता उपलब्ध कराने के लिए नई योजना के दिशा-निर्देश एक सप्ताह के भीतर जारी कर दिए जाएंगे.
पीड़ित की पहचान उजागर नही हो और उनको अनावश्यक रूप से चिन्हित न किया जा सके, इसके लिए योजना को कोई विशेष नाम नही दिया जा रहा है. महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा तैयार की गई योजना के मुताबिक पॉक्सो एक्ट की परिधि में आने वाली दुष्कर्म पीड़ित गर्भवती लड़कियों को अलग रहने की व्यवस्था, स्वास्थ्य की देखभाल, खानपान आदि की व्यवस्था उपलब्ध कराई जाएगी. योजना पर 74 करोड़ खर्च होने का अनुमान है. महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि पीड़ित को 18 साल की उम्र तक हर महीने चार हजार रुपये की सहायता का प्रावधान भी किया जा रहा है.