मानसून का सीजन शुरू हो गया है और ये मौसम गार्डनिंग के लिए बहुत अच्छा ही होता है। गार्डनिंग का शौक रखने वालों को गमलों की जरूरत पड़ती ही रहती है। कई बार आप मार्केट से जाकर महंगे गमले खरीद कर लाते होंगे, तो कभी ऑनलाइन ऑर्डर करते होंगे, लेकिन क्या आपने कभी घर पर बेकार पड़े सामान से सुदंर पॉट बनाने की कोशिश की। अगर अभी तक नहीं की है, तो अब आप शुरू कर दीजिए क्योंकि बेकार पड़ी चीज़ों से बनी गमले मार्केट से भी सुंदर होते हैं। हम आपको बताते है कि कैसे आप घर पर बेकार पड़ी चीजों से DIY पॉट या प्लांटर बना सकते है, जो दिखने में खूबसूरत लगेंगे और आपकी बचत भी हो जाएगी साथ ही बेकार पड़ी चीजों का इस्तेमाल भी हो जाएगा।
आप पुराने जूतों से लेकर अंडे की ट्रे तक, प्लास्टिक की बोतल से लेकर कैन तक पुरानी बेकार हो चुकी चीज़ों को गमले की शक्ल देकर उनमें छोट-छोटे पौधे लगा सकते है। इससे घर की पुरानी चीजों का इस्तेमाल तो होगा, घर के लुक में भी बदलाव आएगा।आइए जानते हैं कैसे तैयार करें गमले। Read More – इस दिन रिलीज होगा फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ का ट्रेलर, Alia Bhat ने शेयर किया डेट …
पुरानी साइकिल से
बच्चों की या अपनी पुरानी साइकिल का आप क्या करते हैं? ज्यादातर लोग इसे कबाड़ समझ कर फेंक ही देते होंगे। आप इससे भी प्लांटर बना सकते हैं। जी हां, साइकिल का प्लांटर बेहद आर्टिस्टिक लगता है। आप बस साइकिल को अपने पसंदीदा लेकिन ब्राइट कलर से पेंट करें और उसे गार्डन में सजा दें। अब अपनी पसंद के गमले इस पर टांग दे या जहां जैसी जगह मिलें, रख दें। बेहद खूबसूरत प्लांट है साइकिल प्लांटर।
कोकोनट शेल्स का ऐसे करें इस्तेमाल
कोकोनट शैल्स को भी आप डिफरेंट लुक देकर उनमें प्लांट्स लगा सकते हैं। ये देखने में अलग और खूबसूरत लुक देते हैं। इसके लिए आओ नारियल के शेल को पहले अलग अलग रंगो में रंग लें या फिर इसमें आप कोई इमोजी पेंट कर लें। और फिर इसमें छोटे छोटे प्लांट लगा लें। ये बेहद ही अट्रैक्टिव दिखेंगे।
पुराने ड्रम से बनाएं गमले
इसके अलावा हम घर पर रखे पुराना ड्रम से भी गमले बना सकते है, इसे पेंट करें, डिजाईन बनाये और अपने घर के गार्डन पर या गेट के बहार रखें और इसमें खूबसूरत गमले लगाएं. Read More – Harbhajan Singh 43th Birthday : युवराज सिंह ने हरभजन सिंह को खास अंदाज में दी जन्मदिन की बधाई, बताया अपना Partner In Crime …
अंडे की ट्रे में लगाएं हर्ब्स
आप अंडे के ट्रे जिसे अक्सर आप इस्तेमाल के बाद फेंक देते है, उसे भी अपनी क्रिएटिविटी का इस्तेमाल कर गमले के तौर पर इस्तेमाल कर सकती है उसमे आप हर्ब्स के पौधे लगा सकती है, यही नहीं आप अंडे के खाली शेल में भी पौधे लगा सकती है क्योंकि ये शेल पौधों को पोषण देने का काम करती है।
पुराने खिलौनों को बनाएं प्लांटर्स
आप बच्चों के खिलौनों को या तो फेंक देते है या स्क्रेप में डाल देते है, लेकिन क्या आपने कभी सोचा इसके इस्तेमाल आप इंडोर प्लांटस लगाने के लिए कर सकती है, बस इस बात को ध्यान में रखिए की उसमे मिट्टी भरने की पर्याप्त जगह हो ताकि उसे प्लांटर यानी गमले के रूप में परिवर्तित किया जा सके, आपका घर ऐसे प्लांटर से बेहद खूबसूरत लगेगा।
कोल्ड ड्रिंक की बोतल का इस्तेमाल
हम सभी जानते हैं कोल्ड ड्रिंक के बोतलें हमारे यहाँ सबसे ज्यादा यूज की जाती हैं पार्टी हो शादी हो या कोई भी त्यौहार हम कोल्ड ड्रिंक सबसे ज्यादा इस्तमाल करते हैं, मगर आपको पता नहीं की हम इन कोल्ड ड्रिंक्स के बोतलों पर बहुत अच्छे-अच्छे फूल पौधे लगा सकते हैं और सबसे अच्छी बात है कि यह कभी ख़राब नहीं होती है, इसके लिए आप बॉटल को थोढ़ा सा डेकोरेट कर दें और देखें कितना खूबसूरत गमला तैयार है।
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें