Dollar vs Rupee Price Today. बुधवार को शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 7 पैसे कमजोर हो गया. इसके चलते डॉलर के मुकाबले रुपया 82.08 पर चल रहा है. अमेरिकी मुद्रा की कीमत में बढ़ोतरी का कारण डॉलर की मांग में बढ़ोतरी है. हालांकि, विदेशी निवेश आने से भारतीय मुद्रा में गिरावट कम हुई है.
इंटरबैंक फॉरेन एक्सचेंज के मुताबिक, डॉलर 82.05 पर खुला और फिर शुरुआती कारोबार में तुरंत फिसलकर 82.08 पर आ गया. इस तरह डॉलर के मुकाबले रुपया 82.08 पर खुला। मंगलवार के कारोबारी सत्र में डॉलर के मुकाबले घरेलू मुद्रा 82.01 पर बंद हुई थी.
डॉलर इंडेक्स मजबूत
अमेरिकी करेंसी की ताकत का संकेत देने वाला डॉलर इंडेक्स 0.08 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 103.12 पर कारोबार कर रहा है. डॉलर सूचकांक छह विश्व मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी मुद्रा की ताकत को दर्शाता है. कच्चे तेल का बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.59 फीसदी की गिरावट के साथ 75.80 प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है.
भारतीय रुपया पिछले कुछ समय से एक सीमित दायरे में कारोबार कर रहा है. इसके पीछे की वजह भारतीय शेयर बाजार में विदेशी फंडों का लगातार निवेश है. आने वाले समय में अमेरिकी पेरोल डेटा का डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत पर असर पड़ सकता है.
भारतीय बाजार में व्यापार
खबर लिखे जाने तक सेंसेक्स 58.39 अंक यानी 0.09 फीसदी गिरकर 65,420 अंक पर और निफ्टी 11.80 अंक यानी 0.06 फीसदी गिरकर 19,378.30 अंक पर आ गया. मंगलवार के कारोबारी सत्र में एफआईआई ने 2,134.33 करोड़ रुपये की खरीदारी की. पिछले पांच कारोबारी सत्रों से भारतीय बाजारों में मजबूती दिख रही है. इस दौरान निफ्टी में करीब 500 अंकों की बढ़ोतरी हुई है.