मोहाली. पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड के द्वारा वर्ष 2023 की आगामी पूरक (सप्लीमेंट्री) परीक्षाओं के लिए परीक्षा फॉर्म पर परीक्षा फीस भरने संबंधी शेड्यूल को बढ़ा दिया गया है।

शिक्षा बोर्ड के परीक्षा कंट्रोलर जे.आर. महरोक ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि दसवीं और बारहवीं कक्षाओं (ओपन स्कूल सहित) की कंपार्टमेंट, री-अपीयर विषयों की पूरक परीक्षा और अतिरिक्त विषयों की परीक्षा अगस्त/सितंबर 2023 में आयोजित की जाएगी।

इन परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म एवं परीक्षा फीस अब 11 जुलाई 2023 तक बिना किसी लेट फीस के भरी जा सकती है। पूरक परीक्षाओं के लिए परीक्षा फॉर्म और परीक्षा फीस भरने के संबंध में पूरी जानकारी हेतु प्रॉस्पेक्ट्स पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट www.pseb.ac.in पर उपलब्ध है।

Schedule for filling online examination form and examination fees for supplementary examinations extended