शंकर राय, भैंसदेही (बैतूल)। मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के परतवाड़ा के गदराझीरी रोड पर बुधवार को श्रद्धालुओं से भरा आयशर ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में 12 से अधिक श्रद्धालु घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही घटना स्थल पर डायल 100 पहुंची, जिसकी मदद से सभी घायलों को भैंसदेही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। ट्रक में सवार सभी श्रद्धालु दिल्ली के रमेश नगर के निवासी बताए जा रहे हैं।
MP कांग्रेस में कलह: पूर्व जिला अध्यक्ष को महिला नेत्री ने चप्पल से पीटा, VIDEO वायरल
दरअसल, ट्रक में सवार 35 लोग महाराष्ट्र के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल लाखनवाडी से गुणवंत बाबा के दर्शन कर लौट रहे थे। इस दौरान ट्रक ड्राइवर ने आरटीओ बैरियर बचाने के चक्कर में ट्रक को दराझीरी रोड से ले जा रहा था। शराब के नशे में होने के कारण अचानक ट्रक अनियंत्रित होकर बैतूल परतवाड़ा के गदराझीरी रोड पर पलट गया। हादसे में करीब 15 लोग घायल हो गए, जिसमें से बच्चे भी शामिल हैं। जबकि अन्य लोगों की भी चोटें आई है। सभी घायलों को इलाज के लिए भैंसदेही के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।
बताया गया कि सभी लोग गुणवंत बाबा के दर्शन करने के लिए दिल्ली से बैतूल तक ट्रेन से आए थे। यहां से उन्होंने महाराष्ट्र जाने के लिए ट्रक बुक किया था। दर्शन करके लौटने के वक्त ड्राइवर के नशे में होने के कारण वे हादसे के शिकार हो गए। फिलहाल सभी घायलों को इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जारी है।
घायल युवती का कहना है वे लोग लाखनवाडी से गुणवंत बाबा के दर्शन कर वापस लौट रहे थे तभी रास्ते में ट्रक पलट गया। सभी लोग दिल्ली के रहने वाले है ट्रक में 40 से 45 लोग थे जिसमे दो तीन बच्चों को चोट नहीं लगी है बाकी सभी घायल है। वे लोग बैतूल तक ट्रक से जा रहे थे वहां ट्रेन से उनको दिल्ली जाना था।
वहीं भैंसदेही थाना प्रभारी जयंत मस्कोले ने बताया कि दोपहर में ढाई बजे के करीब सूचना मिली थी की दिल्ली पासिंग आयशर ट्रक में बैठ कर कुछ लोग बैतूल जा रहे थे ये सभी दिल्ली के रहने वाले है जो की चांदूर बाजार के लाखनवाड़ी में स्थित एक धार्मिक स्थल पर आए थे। ये सभी बैतूल की ओर आ रहे थे। ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। इसमें 32 लोग सवार थे जिसमें 12 महिला 5 बच्चे और 2 पुरुष घायल हुए है। इन सभी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उनकी सूचना पर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। घटना कर बाद मौके से ड्राइवर फरार हो गया है। इसमें किसी को कोई गंभीर चोट नहीं आई सभी का उपचार चल रहा है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक