Rajasthan Crime News: कोटा. रानपुर पुलिस ने मंगलवार को नाकाबंदी के दौरान एक लग्जरी कार से 132 किलो 300 ग्राम गांजा बरामद किया है. गांजे की कीमत अन्तराष्ट्रीय बाजार में 2.5 करोड़ रुपए है. यह गांजा ओडिशा से कोटा के रास्ते तस्करी कर ले जाया जा रहा था.

पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने मामले का खुलासा करते हुए कहा कि झालावाड़ रोड पर जगपुरा चौकी के सामने डिप्टी हर्षराज सिंह खरेड़ा के निर्देशन व रानपुर थाना प्रभारी शिवराज सिंह के नेतृत्व में नाकाबंदी की थी. नाकाबंदी देख एक लग्जरी कार चालक ने कार वापस घुमाई तो पुलिस ने रोकने को कहा तो कार सवार दो व्यक्ति घबरा गए.

शक के आधार पर तलाशी ली तो डिक्की में प्लास्टिक का कट्टे से 132 किलो 300 ग्राम गांजा मिला. पुलिस ने गांजा कब्जे में ले एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर आरोपी राजसमन्द जिले के मदार गांव निवासी कालूराम अहीर (23) व भीलवाड़ा जिले के भगवानपुरा गांव निवासी राजमल बंजारा (24) को गिरफ्तार कर लिया.

ये खबरें भी जरूर पढ़ें