भूपेंद्र भदौरिया, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर के जीवाजी विश्वविद्यालय में एबीवीपी के छात्र छात्राओं ने विभिन्न कॉलेज से ज्ञापन देने आईं छात्राओं के साथ न सिर्फ मारपीट की बल्कि उन्हें ज्ञापन देने के लिए जाने से भी रोकने की कोशिश की। छात्राओं द्वारा विरोध करने पर एबीवीपी की छात्राएं और छात्र केआरजी, वीआरजी और साइंस कॉलेज के छात्रों और छात्राओं से भिड़ गए। कुछ देर के लिए विश्वविद्यालय में तनाव की स्थिति बनी रही। बाद में पुलिस को बुलाया गया तब कहीं छात्र शांत हुए।
किसान पर 15 कुत्तों ने किया हमला: शरीर में आए 50 से ज्यादा घाव, हालत गंभीर
केआरजी कॉलेज से पीजी कर रही स्वाति ने बताया कि वह अपनी अन्य साथियों के साथ परीक्षा और रिजल्ट को लेकर एक ज्ञापन देने गई थी। वह अभी रजिस्ट्रार अथवा कुलपति का गैलरी में खड़े होकर इंतजार कर रही थीं, तभी वहां एबीवीपी की छात्र मान्यता साहू और अन्य लोग आ गए। जिन्होंने ज्ञापन देने आए छात्रों को अपने साथ चलने के लिए कहा। लेकिन स्वाति और उसकी अन्य दोस्तों ने एबीवीपी के छात्रों के साथ ज्ञापन देने से इंकार कर दिया। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया।
Panna News: महिला ने जहर खाकर की आत्महत्या की कोशिश, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान
इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई है। जिसमें एबीवीपी के छात्र ज्ञापन देने आईं छात्राओं पर हावी रहे। स्वाति का कहना है कि उसकी एक सहेली चांटा लगने के बाद बेहोश हो गई थी जिसे अस्पताल भेजा गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर शांत कराने की कोशिश की है। पुलिस ने हंगामा कर रहे कुछ लोगों से पूछताछ भी की है। पुलिस का कहना है फिलहाल दोनों पक्षों के ज्ञापन हो चुके हैं उनके पास कोई शिकायती आवेदन फिलहाल आया नहीं है। यदि आता है और सीसीटीवी फुटेज से उसकी तस्दीक होती है तो वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक