दक्षिण अफ्रीका में जोहान्सबर्ग के पास एक सिलेंडर से जहरीली गैस का रिसाव होने से तीन बच्चों समेत 16 लोगों की मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक मारे गए तीनों बच्चों की उम्र 1, 6 और 15 साल थी. घटना से प्रभावित दो लोगों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आपातकालीन सेवाओं ने मरने वालों की संख्या में बढ़ोतरी की बात कही है. घटना की सूचना के बाद खोज और बचाव दल लोगों के रेस्क्यू में लगा है.

अवैध खनन से जुड़ा क्षेत्र

दक्षिण अफ्रीकी पुलिस के मुताबिक घटना जोहान्सबर्ग के पूर्वी इलाके में बोक्सबर्ग शहर में हुई है. इससे पहले भी दिसंबर 2022 में बोक्सबर्ग में पेट्रोलियम गैस ले जा रहे एक ट्रक के पुल के नीचे फंस जाने और विस्फोट होने से 41 लोगों की मौत हो गई थी. बताया जाता है कि ये क्षेत्र अवैध खनन से भी जुड़ा हुआ है, क्योंकि जोहान्सबर्ग के आसपास के क्षेत्रों में सोने का भंडार है. जिसके चलते यहां अवैध खनन का खेल जारी रहता है.