देश की प्रमुख कार निर्माता मारुति की ओर से पांच जुलाई को भारतीय बाजार में नई एमपीवी लॉन्च की गई. हम इस खबर में आपको बता रहे हैं कि कंपनी की ओर से इस एमपीवी में किस तरह के फीचर्स दिए जा सकते हैं और साथ ही इसकी संभावित कीमत क्या हो सकती है. मारुति की ये कार (Maruti Suzuki Invicto) डिजाइन के मेल में टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस के सामान ही है. हालांकि मारुति सुजुकी ने इसके बम्पर में कुछ बदलाव किये हैं.
Maruti Suzuki Invicto price
कीमत की बात की जाए तो Maruti Suzuki Invicto की एक्स शोरूम कीमत 24.79 लाख रुपये से शुरू होकर 28.42 लाख है. बुकिंग की बात करें तो कार को 25,000 रुपये देकर बुक किया जा सकता है. ग्राहक एमपीवी को ऑनलाइन या अपने नजदीकी नेक्सा डीलरशिप पर जाकर बुक कर सकते हैं. मारुति इनविक्टो को 61,860 रुपये के सब्सक्रिप्शन पर भी दे रही है. नई MPV तीन वेरिएंट्स में जेटा प्लस (7 स्ट्रेंथ), जेटा प्लस (8 स्ट्रेंथ) और अल्फा (7 स्ट्रेंथ) उपलब्ध होगी.
दमदार इंजन
मारुति ने इस एमपीवी को टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस से लिया है. ऐसे में उम्मीद है कि कंपनी इस एमपीवी को हाइब्रिड वर्जन में लाए. इस एमपीवी में दो लीटर पेट्रोल इंजन होगा जो दो कॉन्फिगरेशन, हाइब्रिड और नॉन-हाइब्रिड में आएगा. नॉन-हाइब्रिड इंजन 171 बीएचपी की पावर और 205 न्यूटन मीटर का टॉर्क दे सकता है. इस एमपीवी को सीवीटी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ लाया जाएगा. जबकि एमपीवी में जो हाइब्रिड वर्जन होगा, उससे इसे 183 बीएचपी की पावर मिलेगी. साथ ही इसे ई-सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा जा सकता है.
Interior & Features
इसका केबिन भी काफी हद तक इनोवा जैसा ही है. Maruti Invicto में नया 10.1 इंच का फ्री-स्टैंडिंग ट्चस्क्री इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया गया है जो कि वायरलेस एप्पल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो को सपोर्ट करता है. इसके अलावा चौकोर एयर कंडिशनर (AC) वेट्स, HVAC कंट्रोल को केबिन में जगह दी गई है. इस कार में आपको 360-डिग्री कैमरा, डिजिटल इंस्ट्रमेंट क्लस्टर, पैडल शिफ्टर, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, पावर फ्रंट सीट्स, एम्बीएंट लाइटिंग, पावर्ड टेलगेट, पैनोरमिक सनरूफ, लैदर सीट्स जैसे फीचर्स भी मिलते हैं.
safety features
कंपनी ने अपनी इस एमपीवी में सेफ्टी फीचर्स का काफी ख्याल रखा है, जिसकी एक लंबी लिस्ट है. इसमें स्टैंडर्ड फीचर के तौर पर 6 एयरबैग, फ्रंट-रियर डिस्क ब्रेक, ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, एबीडी के साथ एबीएएस, हिल होल्ड असिस्ट के साथ व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल फीचर, 3 पॉइंट सीट बेल्ट, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर्स के साथ साथ 360 डिग्री व्यू कैमरा, एयर टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम भी शामिल है.