शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश में स्वास्थ्य विभाग (MP Health Department Transfer List) में बड़े पैमाने पर ट्रांसफर किया गया है। प्रदेश के कई जिलों के सीएमएचओ (CMHO) सहित कई अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। साथ ही कई सिविल सर्जन और चिकित्सा विशेषज्ञों की भी नई पदस्थापना की गई है। लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने आदेश जारी कर दिया है।

एमपी मॉर्निंग न्यूज: आज सीएम शिवराज पेशाब कांड के पीड़ित से करेंगे मुलाकात, सीधी जाएगी कांग्रेस जांच कमेटी, हैदराबाद जाएंगे मुख्यमंत्री, निर्वाचन अधिकारियों की राजनीतिक दलों के साथ बैठक

जारी आदेश के अनुसार, डॉ. प्रभाकर तिवारी भोपाल सीएमएचओ यथावत रहेंगे। वहीं डॉ. नलिनी गौड़ को सीनियर जॉइंट डायरेक्टर भोपाल बनाया गया है। इन अधिकारियों को भी तबादला किया गया है।

  • डॉ. नलिनी गौड़, सीनियर जॉइंट डायरेक्टर, भोपाल
  • डॉ. पूर्णिमा गाडरिया,सीनियर जॉइंट डायरेक्टर, इंदौर संभाग
  • डॉ. प्रभाकर तिवारी CMHO, भोपाल
  • डॉ. टीडी भकोरिया, CMHO सिंगरौली
  • डॉ. कैलाश कल्याणे, CMHO अलीराजपुर
  • डॉ. एच एन नायक, CMHO, बुरहानपुर
  • डॉ. जयपाल सिंह ठाकुर, CMHO सिवनी
  • डॉ. मोहन सिंह सिसोदिया, CMHO, खरगोन
  • डॉ. गोविंद सिंह चौहान, CMHO मंदसौर
  • डॉ. सरोजनी जेम्स बैक, CMHO, दमोह
  • डॉ. विष्णुलता उइके, CMHO, देवास
  • डॉ. नरसिंह गहलौत, CMHO, धार
  • डॉ. सुरेखा जमरे, CMHO, बड़वानी
  • डॉ. भूरे सिंह सैत्या, CMHO, इंदौर
  • डॉ. किरण वाडीवा, CMHO, राजगढ़
  • डॉ. शोभाराम रौशन, CMHO, टीकमगढ़

इसी क्रम में अनूपपुर जिले के स्वास्थ्य विभाग में भी फेर बदल हुआ है। अनूपपुर जिले के स्वास्थ्य विभाग में पदस्थ CMHO आर. पी. सोनी को हटाकर सतना में पदस्थ ए.के अवधिया को अनूपपुर जिले में CMHO जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं जिला अस्पताल में पदस्थ सिविल सर्जन एस आर परस्ते को हटाकर बीपी शुक्ला को सिविल सर्जन की जिम्मेदारी दी गई है। स्वास्थ्य विभाग में बड़े फेरबदल के कई मायने निकाले जा रहे है। इसे आगामी विधानसभा चुनाव से भी जोड़कर देखा जा रहा है।

यहां देखिए पूरी सूची:-

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus