नई दिल्ली . यमुनापार के मधु विहार इलाके में एक दंपति ने जहरीला पदार्थ खाकर खुदकुशी कर ली. घटनास्थल से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें दंपति ने कुछ लोगों को अपनी मौत का जिम्मेदार बताया है.
शुरुआती जांच पता चला कि दंपति कुछ पैसे उधार लिए थे, जिसे वे चुका नहीं पा रहे थे, जबकि लेनदार इन पर लगातार दबाव बना रहे थे. डीसीपी अमृता गुगलोठ ने बताया कि मधु विहार थाना पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने की धाराओं में केस दर्ज कर मामले की जांच आरंभ कर दी है. सुसाइट नोट में जिन लोगों का जिक्र है, उनकी भूमिका की जांच करके आगे की कार्रवाई की जाएगी. मृतकों की पहचान दिनेश तिवारी और उनकी पत्नी नीलम तिवारी के तौर पर हुई है.
जानकारी के मुताबिक, दिनेश तिवारी वेस्ट विनोद नगर की गली नंबर-10 स्थित एक मकान की दूसरी मंजिल पर रहते थे. उनके परिवार में पत्नी नीलम के अलावा 17 साल का बेटा और 12 साल की बेटी है. दिनेश एक शोरूम में नौकरी करते थे, जबकि पत्नी हाउस वाइफ थीं. इसी मकान में तीसरी मंजिल पर रहने वाले दिनेश के छोटे भाई चंद्रशेखर ने पुलिस को बताया कि मंगलवार दोपहर करीब ढाई बजे दिनेश का 11वीं कक्षा में पढ़ने वाला बेटा और छठी में पढ़ने वाली बेटी स्कूल से घर लौटे तो देखा कि फ्लैट भीतर से लॉक था, उन्होंने काफी देर तक घंटी बजाई और आवाज दी, लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं मिला.
इसकी जानकारी दोनों बच्चों ने चाचा चंद्रशेखर का दी. इसके बाद चाचा ने दरवाजा तोड़ दिया और अंदर जाकर देखा तो उनके पैरों तले जमीन सरक गई. उनके भाई दिनेश और भाभी नीलम फर्श पर अचेत हालत में पड़े थे.