सुधीर दंडोतिया, भोपाल। मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने ग्वालियर (Gwalior) में कांग्रेस नेताओं के आपस में भिड़ने पर तंज कसा हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का हाथ हाथापाई के साथ, यह गुटबाजी और अंतर्कलह की लड़ाई है। वहीं सीधी कांड (Sidhi Peshab Kand) मामले पर कहा कि आरोपी की गिरफ्तारी हो गई है। घर पर बुलडोजर चल गया है। आरोपी के खिलाफ एनएसए के तहत कार्रवाई की जा रही हैं।
गृहमंत्री ने ग्वालियर में कांग्रेस नेताओं के आपस में भिड़ने पर कहा कि इससे साफ होता है कांग्रेस का हाथ हाथापाई के साथ, यह गुटबाजी और अंतर्कलह की लड़ाई है। क्षत्रपों के सामने लड़ रहे हैं, उन्हें पता है कि सरकार कांग्रेस की नहीं आनी है। सीएम हाउस में 8 जुलाई को होने वाली टिफिन बैठक (BJP Tiffin Meeting) को लेकर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि हमारी मीटिंग में रणनीति नहीं बनती। हमारी रणनीति सेवा और विकास है।
शिवपुरी की घटना पर कही ये बात
प्रदेश के शिवपुरी (Shivpuri) में हुई घटना को लेकर कहा कि मानवता को शर्मसार करने वाली घटना है। इसे दबाने के लिए कांग्रेस के लोगों ने प्रशासन को फोन किए। यह घटना बर्दास्त नहीं की जाएगी। एनएसए (NSA) की कार्रवाई के लिए प्रशासन को निर्देश दिए हैं। प्रशासन को कहा गया है यदि अवैध अतिक्रमण है तो उस पर बुलडोजर चलाने की कार्रवाई की जाए।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक