Threads App Launched: मेटा ओन्ड इंस्टाग्राम ने ट्विटर को टक्कर देने के लिए अपना नया ऐप थ्रेड लॉन्च किया है. यह एक नया सोशल नेटवर्किंग ऐप है. इसका सीधा मुकाबला ट्विटर से होगा. थ्रेड ऐप ट्विटर से काफी मिलता-जुलता है. साथ ही इसमें इंस्टाग्राम के कुछ फीचर्स भी जोड़े गए हैं. दरअसल, ट्विटर के पेड हो जाने के बाद बड़ी संख्या में यूजर्स ने ट्विटर से दूरी बना ली है. इंस्टाग्राम इन यूजर्स को अपने नए प्लेटफॉर्म थ्रेड से जोड़ने की कोशिश कर रहा है.
कहां से डाउनलोड करें- Threads App Launched
थ्रेड ऐप आईओएस और एंड्रॉइड प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है. मतलब इसे ऐप्पल ऐप स्टोर और गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है. इसके अलावा यूजर्स डेस्कटॉप पर साइट से थ्रेड का इस्तेमाल कर सकेंगे.
Threads के अहम प्वाइंट- Threads App Launched
उपयोगकर्ता थ्रेड पर अधिकतम 500 अक्षर पोस्ट कर सकेंगे. इसके साथ ही यूजर को फोटो और वीडियो पोस्ट करने का भी विकल्प दिया गया है. बता दें कि कुछ दिन पहले ट्विटर पर फोटो और वीडियो अपलोड करने का फीचर भी दिया गया था. Threads ऐप पर यूजर्स 5 मिनट तक के वीडियो पोस्ट कर सकेंगे.
यदि आप एक इंस्टाग्राम उपयोगकर्ता हैं, तो आपको थ्रेड्स के लिए एक अलग खाता बनाने की आवश्यकता नहीं है. आपको बस थ्रेड ऐप डाउनलोड करना है. इसके बाद ऐप अपने आप लॉगइन हो जाएगा. इसके लिए किसी पासवर्ड की आवश्यकता नहीं है.
Threads App Launched
एक बार लॉग इन करने के बाद, आपको थ्रेड पर लोगों की पूरी सूची दिखाई देगी, और आप उनमें से किसी का भी अनुसरण कर सकेंगे. यूजर को थ्रेड ऐप की प्रोफाइल को पब्लिक और प्राइवेट रखने का विकल्प दिया गया है.
बता दें कि फिलहाल थ्रेड एक ऐड फ्री ऐप है, लेकिन इतना तय है कि जब थ्रेड पर फॉलोअर्स बढ़ जाएंगे तो ऐप पर विज्ञापन दिखना शुरू हो जाएंगे. थ्रेड ऐप का लुक और फील बिल्कुल इंस्टाग्राम जैसा है, लेकिन फीचर्स ट्विटर जैसे हैं.
https://www.threads.net/@lalluramnews
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus