अजय नीमा,उज्जैन। सावन के पवित्र महीने की शुरुआत हो चुकी है। इसी बीच बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में भक्तों का तांता लगा हुआ है। इसके साथ ही महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति ने कावड़ यात्रियों के लिए अलग व्यवस्था की है। कावड़ यात्रियों ने मंदिर के द्वार क्रमांक 4 से प्रवेश करके विश्राम धाम होते हुए मंदिर परिसर स्थित सभामंडप के चांदी द्वार पर लगे अभिषेक पात्र में महाकालेश्वर भगवान को जल अर्पित कर गणेश मंडपम के बैरिकेट से दर्शन किए।
महाकाल नगरी उज्जैन में समर्पण सेवा समिति ने कावड़ यात्रा निकाली। जिसमें सम्मिलित हुए कावड़ यात्रियों ने सुगमता से दर्शन किए। व्यवस्था से कावड़ यात्रियों काफी प्रसन्न हुए हैं। कावड़ यात्रियों के लिए महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की ओर से बेहद ही खास व्यवस्था की गई है।
बता दें कि श्रावण-भाद्रपद माह में भगवान महाकालेश्वर की भस्मारती के लिए मंदिर के पट 4 जुलाई से 11 सितम्बर 2023 तक प्रत्येक सोमवार प्रात: 2.30 बजे और अन्य दिवस प्रात: 3 बजे खुलेंगे। आज महाकालेश्वर भगवान की भस्मारती में लगभग 22 हज़ार भक्तों ने दर्शन किए। आगंतुक श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए मंदिर प्रबंध समिति द्वारा व्यापक व्यवस्थाए की गई है।
वहीं आप मंदिर में दर्शन संबंधी अन्य जानकारी व शिकायत के लिए मंदिर प्रबंध समिति की वेबसाइट www.shri mahakaleshwar.com के साथ मंदिर के टोलफ्री नम्बर 18002331008 से संपर्क कर सकते हैं।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक