कल याने 7 जुलाई को OTT में एक से बढ़कर एक धांसू फिल्म और वेब सीरीज रिलीज होगी। इसमें आपको हॉरर से लेकर मिस्ट्री, रोमांस और ड्रामा मूवी भी देखने को मिलेगी। अगर आप हॉरर और थ्रिलर जैसी फिल्में देखने के लिए इच्छुक हैं तो अधूरा के लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। इसके साथ ही सोनम कपूर की बहुप्रतीक्षित फ़िल्म Blind भी रिलीज हो रही है।

Blind

7 जुलाई को जिओ सिनेमा पर sonam kapoor की फिल्म Blind रिलीज हो रही है। शोम मखीजा ने निर्देशन किया है। ब्लाइंड इसी नाम से आयी कोरियन फिल्म का रीमेक है। सोनम ऐसी पुलिस अधिकारी के रोल में हैं, जिसकी दृष्टि नहीं है। यह फिल्म सोनम के लिए बड़ी चुनौती भरी होगी। Read More – इस दिन रिलीज होगा फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ का ट्रेलर, Alia Bhat ने शेयर किया डेट …

IB 71

डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 7 जुलाई को विद्युत जाम्वाल की आइबी 71 आ रही है। यह फिल्म सिनेमाघरों के बाद ott पर उतर रही है। IB 71 भारत-पाक युद्ध के दौरान एक अहम घटना पर आधारित है। अनुपम खेर भी फिल्म में एक खास किरदार में हैं। लोगों को यह फिल्म काफी पसंद आई है। अब देखना है की ott में क्या कमल करती है।

तरला

Zee5 पर हुमा कुरैशी की फिल्म तरला 7 जुलाई को रिलीज हो रही है। यह सेलिब्रेटेड शेफ तरला दलाल की बायोपिक है। पीयूष गुप्ता निर्देशित फिल्म में शारिब हाशमी, तरला के पति का किरदार निभा रहे हैं।

The Pope’s Exorcist

7 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर द पोप्स एक्सोरसिस्ट स्ट्रीम होगी। हॉरर फिल्म अप्रैल में सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। यह फिल्म फादर गैब्रिएल अमोर्थ की 1990 की किताब एन एक्सोरसिस्ट टेल्स हिज स्टोरी और 1992 की किताब एन एक्सोरसिस्ट- मोर स्टोरीज पर आधारित है। मुख्य किरदारों में रसल क्रो, लॉरेस मार्सडेन, एलेक्स एसोई और कैरी मुनरो हैं। Read More – Harbhajan Singh 43th Birthday : युवराज सिंह ने हरभजन सिंह को खास अंदाज में दी जन्मदिन की बधाई, बताया अपना Partner In Crime …

सात जुलाई को ही नेटफ्लिक्स अंग्रेजी फिल्म द आउट-लॉज आएगी। यह एक्शन कॉमेडी फील गुड फिल्म है, जिसमें नीना डोबरेव, एडम डिवाइन, पियर्स ब्रोसनन और एलन बारकिन मुख्य किरदारों में हैं।

अधूरा

7 जुलाई को प्राइम वीडियो पर हॉरर थ्रिलर शो अधूरा रिलीज होगा। इस सुपरनैचुरल शो में रसिका दुग्गल, इश्वाक सिंह, राहुल देव, जोआ मोरानी और केसी शंकर अहम किरदारों में हैं। अगर आपको डरावनी फ़िल्में पसंद है तो यह भी आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन है। इस वेब सीरीज का निर्देशन अनन्या बनर्जी और गौरव चावला ने किया है, जिसमें ड्रामा और सब कुछ देखने को मिलेगा।

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें