![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
सुशील सलाम, कांकेर. जिला जेल में विचारधीन कैदी अब पहली बार बोर्ड परीक्षा का एग्जाम देने जा रहे हैं. इसके लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. विचारधीन बंदी में नक्सल मामलों में बंद हत्या और बलात्कार के आरोपों में विचारधीन बंदी भी शामिल हैं. जेल से परीक्षा देने वाले बंदियों की परीक्षा फीस जिला प्रशासन द्वारा खनिज न्यास निधि से जमा कराई जाएगी. इसके लिए स्वीकृति कलेक्टर ने दे दी है. साथ ही ओपन समन्वय केंद्र कांकेर की ओर से इन्हें निशुल्क पुस्तक उपलब्ध कराई जाएगी.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2023/07/image-2023-07-06T184418.884-1024x460.jpg)
राज्य ओपन स्कूल की परीक्षा फॉर्म डाले बंदियों से बातचीत पर जेल में बंद नक्सल मामलों में एक बंदी कहते हैं कि मैं 10वीं का पेपर दिया था, लेकिन फेल हो गया था. 2020 से जेल में हूं. पता चला जेल में रहते एग्जाम फॉर्म भरकर यहीं जेल में परीक्षा दे सकते हैं तो मैने भी एग्जाम फॉर्म डाला है. मेरे ऊपर नक्सल समाग्री सप्लाई का आरोप है. मैं आगे और पढ़ना चाहता हूं. जेल में यह सुविधा मिल रही, इसका लाभ ले रहा हूं.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2023/05/WhatsApp-Image-2023-05-23-at-11.43.54-AM-1024x576.jpeg)
गौरतलब हो कि दो नक्सल मामलों में बंद बंदियों ने परीक्षा का फॉर्म डाला है और राज्य ओपन बोर्ड के 10 वीं का परीक्षा देने जा रहे हैं. 302 के मामले में बंद एक बंदी ने बताया कि मुझे 11 महीने हो गए जेल में आए हुए. मैने इससे पहले राज्य ओपन बोर्ड एग्जाम दिलाकर 10वीं पास किया था. मुझे पता चला कि जेल में परीक्षा फॉर्म डालकर एग्जाम दे सकते हैं तो मैने 12वीं का परीक्षा फॉर्म डाला है. मैं बैरक में पढ़ाई भी कर रहा हूं, ताकि एग्जाम में पेपर अच्छे से लिख सकूं.
अब तक 12 बंदियों ने भरा परीक्षा फॉर्म
कांकेर के जेलर एसएल नायक ने बताया कि कांकेर कलेक्टर के मार्गदर्शन में बंदियों को बोर्ड एजगाम देने प्रस्ताव बनाकर भेजा गया था, जिसे अनुमति दे दी गई है. प्रति सोमवार बंदियों का परेड लगाया जाता है, जिसमें बंदियों को पूछा गया था कि बोर्ड एग्जाम देने के इच्छुक परीक्षा फॉर्म भरकर जेल में ही एग्जाम दे सकते हैं. 25 से 30 बंदियों ने एग्जाम देने की हामी भरी थी. अभी तक 12 लोगो ने फॉर्म भरा है, जिसमें से दसवी बोर्ड एग्जाम के लिए 9 बंदियों और 12 बोर्ड एग्जाम के लिए 3 लोगों ने फॉर्म डाला है. आगे भी बंदी फॉर्म डाल रहे हैं. इनका दो सेमेस्टर में एग्जाम होगा. पहला सितम्बर 2023 में और फिर अप्रेल 2024 में परीक्षा होगी. इनका एग्जाम सेंटर कांकेर जेल ही होगा.
जिला जेल को पहली बार परीक्षा केंद्र का मिला दर्जा
गौरतलब हो कि इस अनूठी पहल का श्रेय कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला को जाता है, जिनके प्रयास से कांकेर जिला जेल को पहली बार परीक्षा केंद्र का दर्जा मिला है. जेल के अंदर ही अब बंदियों के लिए परीक्षा होगी. कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला ने कहा कि हर किसी को अपनी जिंदगी में नई शुरूआत करने के लिए मौका मिलना चाहिए. यह भी बंदियों को एक मौका देने की कोशिश है. वे जिंदगी की नई शुरुआत करें और आगे बढ़ सकें.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक