रायपुर. छत्तीसगढ़ दौरे से लौटने के बाद गृहमंत्री अमित शाह ने पीएम मोदी से मुलाकात की है. इस दौरान बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद थे. जानकारी के अनुसार, तीनों दिग्गज नेताओं के बीच छत्तीसगढ़ चुनाव को लेकर चर्चा हुई. साथ ही राज्य बीजेपी संगठन की रिपोर्ट देने की भी खबर है.
बता दें कि, मीटिंग के बाद पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने बताया था कि, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ की बैठक आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर हुई है. कैसे चुनाव लड़ना है. कैसे जीतना है, इसको लेकर सार्थक चर्चा हुई है.
संगठन में फेरबदल के सवाल पर धरमलाल कौशिक ने कहा था कि, अभी किसी को कोई ज़िम्मेदारी नहीं दी गई है. जब ज़िम्मेदारी दी जाएगी तो बता देंगे. वहीं चुनाव समिति घोषणा पत्र समिति को लेकर धरम लाल कौशिक ने कहा था, इसको लेकर कोई चर्चा नहीं हुई है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें