स्पोर्ट्स डेस्क. इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया (Eng vs Aus) के बीच एशेज सीरीज (The Ashes 2023) का तीसरा टेस्ट हेडिंग्ले (Headingley) में खेला जा रहा है. मैच में बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद पहले खेलने उतरी मेहमान ऑस्ट्रेलिया (Australia) की शुरुआत अच्छी नहीं रही. उसने पहले ओवर की 5वीं गेंद पर सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर (David Warner) का विकेट गंवा दिया. वार्नर को इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) ने स्लिप में खड़े जैक क्रॉउली (Zak Crawley) के हाथों कैच आउट कराया. इसके साथ ही ब्रॉड एशेज टेस्ट के इतिहास में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं.

बता दें कि, दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ब्रॉड के नाम अब 143 विकेट हो चुके हैं. एशेज इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबजों की सूची में पहले नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर शेन वॉर्न (Shane Warne) हैं. वॉर्न ने 36 मैचों में कुल 195 विकेट लिए हैं. वहीं, दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के ही ग्लेन मैक्ग्रा (Glenn McGrath) हैं. तेज गेंदबाज मैक्ग्रा ने एशेज के 30 मैचों में कुल 157 विकेट लिए हैं. तीसरे नंबर पर अब इंग्लैंड के ब्रॉड पहुंच गए हैं, जिनके नाम 143 विकेट हो चुके हैं. वह अपना 38वां एशेज टेस्ट मैच खेल रहे हैं.

गौरतलब है कि, ब्रॉड ने टेस्ट क्रिकेट में वार्नर पर अपना दबदबा बनाए रखा है. इंग्लिश गेंदबाज की की गेंदों का वॉर्नर के टेस्ट करियर पर इतना ज्यादा खौफ है कि अब तक ब्रॉड ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज को 16 बार पवेलियन भेज चुका है. हेडिंग्ले में भी कुछ ऐसा ही हुआ जब वॉर्नर अपने साथी सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा के साथ ओपनिंग करने आए. ब्रॉड ने उन्हें ज्यादा समय तक क्रीज पर टिकने नहीं दिया. वार्नर को महज चार रन के निजी स्कोर पर आउट कर ब्रॉड ने इंग्लैंड को शुरुआती सफलता दिलाई. ब्रॉड ने वार्नर को टेस्ट क्रिकेट में पहली बार 2013 में आउट किया था. इस गेंदबाज ने अब तक 165 मैचों में कुल 594 विकेट ले लिए हैं.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें