रायपुर. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सभा में जा रहे कार्यकर्ताओं से भरी बस हादसे का शिकार हो गई. इस दुर्घटना में मृत लोगों के परिजनों को सीएम ने 4-4 लाख रुपये देने की घोषणा की है. इसके अलावा घायलों के समुचित इलाज को लेकर उन्होंने प्रशासन को निर्देश दिए हैं.
बता दें कि बिलासपुर-अंबिकापुर नेशनल हाइवे पर बेलतरा के पास तेज रफ्तार लक्जरी बस सड़क किनारे खड़ी ट्रेलर ट्रक से टकरा गई. हादसा इतना भीषण था कि बस के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए. जिससे बस में सवार 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं 12 लोग घायल हो गए.
जानकारी के मुताबिक बस में कुल 47 लोग सवार थे. घटना के बाद राहगीरों ने डायल 112 को सूचना दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को रतनपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए भर्ती कराया. गंभीर रूप से घायलों को बिलासपुर अपोलो में भर्ती कराया गया है. हादसे में जमदेई विश्रामपुर निवासी सज्जन बिंघिया और रूपदेव सिंह समेत ड्राइवर अकरम कान की मौत हुई है.
बताया जा रहा है कि बस अंबिकापुर विश्रामपुर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने रायपुर जा रही थी. इस बीच रतनपुर थाना क्षेत्र के बेलतरा के पास बस ड्राइवर को झपकी आ गई और बस सड़क किनारे खड़ी ट्रेलर से जा भिड़ी. फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंच आगे की कार्रवाई में जुट गई है.